BIHAR NEWS : नशेड़ी पिता ने 13 साल की नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, रिश्ते हुए तार-तार
बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला
बिहार /मुजफ्फरपुर (Bihar News ): बिहार के मुजफ्फरपुर से रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है..
जहां पर एक शराबी पिता ने अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया है, मामला प्रकाश में आ जाने के बाद निर्लज्ज पिता पर चारों तरफ से थू थू हो रही है.
क्या है पूरा मामला
BIHAR NEWS : पूरा मामला मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है,
जानकारी के मुताबिक बच्ची की मामा के गई हुई थी,
और घर में केवल पिता और वह अकेली थी,
जहां नशे में धुत होकर घर आए नशेड़ी पिता ने बच्ची को अकेला पाकर आपा खो गया.
और रिश्ते को कलंकित कर दिया.
पीड़ित बच्ची पहुंची थाने
घटना के बाद पीड़ित दिनभर अंदर ही अंदर घुटती रही,
और आखिर में वह साहस जुटाकर स्थानीय थाने पहुंच गई,
जिसके बाद पीड़िता का बयान सुनते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया.
थाना प्रभारी ने एसएसपी को काल कर मामले की जानकारी दी.
और वही महिला थाना प्रभारी ने किशोरी का बयान लिया.
जहां पर किशोरी ने महिला पदाधिकारी को घटना की पूरी जानकारी
नाबालिग का कराया गया मेडिकल
वही प्रारंभिक स्तर पर बयान लेने के बाद नाबालिग बच्ची का मेडिकल कराया गया,
जहां पर प्रारंभिक स्तर पर दुष्कर्म के साक्ष्य मिले हैं
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
पुलिस ने बताया कि आरोपी पूजा-पाठ के काम से जुड़ा हुआ है.
वही उसकी पत्नी समस्तीपुर स्थित मायके गई हुई थी.
बच्ची के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य से मायके पक्ष में भी पूरा परिवार सहम गया.
फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, और पुलिस मामले की विवेचना कर न्यायालय में कार्यवाही के लिए प्रस्तुत करेंगी.
ALSO Rewa Accident :रीवा में फिर भीषण एक्सीडेंट, दो की दर्दनाक मौत
#REWA, #BIHAR,