तेज रफ्तार का कहर जारी एक ही परिवार के 2 लोग हुए हादसे का शिकार
सीधी (Sidhi News): बड़ी खबर सीधी से जहां हनुमना की ओर से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर टकराई पहाड़ में हुआ बड़ा हादसा मोटरसाइकिल में सवार चाचा एवं भतीजे हुए दुर्घटना के शिकार जहां चाचा की हालत नाजुक बनी हुई है और भतीजे का भी इलाज जारी है
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज शनिवार के दिन तकरीबन5:00 बजे के आसपास हनुमना की ओर से आ रही मोटरसाइकिल तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पहाड़ में टकरा गई जिससे बड़ा हादसा हो गया,
मोटरसाइकिल में सवार चाचा और भतीजा दोनों एक ही परिवार के थे जिसमें चाचा की हालत गंभीर बताई जा रही है,और भतीजे को भी काफी चोट आई है। उक्त दोनों घायल व्यक्ति बहरी के बताए जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो चाचा भतीजे दोनों मोटरसाइकिल क्रमांक mp 53 me 7554 में सवार होकर अपनी रिश्तेदारी से आ रहे थे। वही राहगीरों द्वारा अमिलिया हंड्रेड डायल को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर हंड्रेड डायल पहुंची जिसमें आरक्षक प्रभात तिवारी चालक प्रमोद गुप्ता के माध्यम से अमिलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिनका
प्राथमिक उपचार कर खबर प्रकाशन तक एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
सीधी से संवाददाता पुष्पेंद्र विश्वकर्मा की विशेष रिपोर्ट
ALSO Sidhi MP : सुघोष से करें विजय श्री का उद्घोष — प्रदेश मंत्री पाण्डेय
#REWA, #SIDHI ACCIDENT,