विंध्यसतना

satna district exit poll:सतना में गणेश सिंह पीछे सिद्धार्थ कुशवाहा मारेंगे बाजी!

satna exit poll 2023 live update in hindi

 

 

 

 

satna exit poll 2023 live update

(satna assembly exit poll 2023) सतना विधानसभा एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के उम्मीदवार व सतना के सांसद गणेश सिंह चुनाव हारते हुए दिख रहे हैं. वहीं पर कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा चुनाव जीतते हुए नजर आ रहे हैं. सतना विधानसभा में भाजपा ने सांसद गणेश सिंह को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. बता देंगे कि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा ने 60105 वोट प्राप्त किए थे. जबकि शंकर लाल तिवारी को 47547 वोट हासिल हुए थे वहीं पर बहुजन ने अपना प्रभाव दिखाते हुए 35064 को हासिल किए थे.

 

(who is siddharth kushvaha)कौन है सिद्धार्थ कुशवाहा!

बता दें कि सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा के बेटे हैं.इन्होंने 1998 2018 कांग्रेस को सतना सीट दिलाई थी. सिद्धार्थ कुशवाहा ने शंकर लाल तिवारी को बड़े अंतर से चुनाव हराया था.

 

चार बार के सांसद है गणेश सिंह

बता दें कि सतना से सांसद गणेश सिंह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह सतना लोकसभा सीट से चार बार सांसद बनते आ रहे हैं भाजपा ने विधानसभा में उतार कर बड़ा दाँव खेला है. एग्जिट पोल के मुताबिक सांसद गणेश सिंह चुनाव हार सकते हैं.

MP Exit poll के बाद कमलनाथ का ट्वीट हुआ वायरल,

Rewa Exit poll 2023 : रीवा जिले का एग्जिट पोल LIVE UPDATE

Leave a Reply

Related Articles