सतना

SATNA NEWS:सतना में खंडस्तरीय रोजगार मेला का शुभारम्भ

SATNA MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन का है पूरा मामला 

Satna MP news:मध्यप्रदेश(Madhyapradesh ) के सतना (Satna ) जिला के अमरपाटन – विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला , स्वसहायता संमुह सम्मेलन का अमरपाटन के सरदार बल्लभ भाई पटेल स्कूल प्रांगण में हुआ शुभारंभ , यह आयोजन 3 दिसंबर को राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा किया गया शुभारंभ , कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल जी , सहित अन्य पदाधिकारी , जन प्रतिनिधि सहित , समूह की महिलाएं काफी संख्या में हुई शामिल , वही रोजगार मेले में युवा द्वारा कई कंम्पनियो में दिए इंटरव्यू

Satna news :Amarpatan

क्या है पूरा मामला

सतना (Satna )जिले के अमरपाटन(Amarpatan ) -तहसील में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया.
रोजगार मेले में व महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में नही मिली स्व सहायता समूह की महिलाओं को बैठने की जगह वही कार्यक्रम चढ़ा अव्यवस्था की भेंट में बेरोजगारों को भी नहीं मिली बैठने की जगह ना ही समुचित की गई थी व्यवस्था वही मंच में जनप्रतिनिधियों के बैठने तक नहीं कि कोई व्यवस्था , वही रोजगार मेले में युवाओं को खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है रजिस्ट्रेशन के बाद नही हो पा रही काउंसिल भटक रहे बेरोजगार युवा और युवतियां ,

कार्यक्रम प्रभारी अंजुला झा मप्र डे आजीविका मिशन प्रभारी की देखरेख में चल रहा है कार्यक्रम


रोजगार मेले एवं स्व सहायता समूह के नाम से भाजपा कर रही है प्रचार बेरोजगार युवक युवकों को सिर्फ रोजगार मेला में अपना इंटरव्यू तो दिया लेकिन कई बेरोजगार युवकों के द्वारा बताया गया कि कई बार हमने इंटरव्यू दिया लेकिन कहीं भी नहीं मिल रहा है रोजगार सिर्फ यह भाजपा सरकार प्रचार के लिए रोजगार मेले का आयोजन कर रही है रोजगार के नाम से भाजपा प्रत्याशी एवं पार्टी अपने वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर में लगी है ।

संवाददाता
कृपाशंकर तिवारी
की रिपोर्ट अमरपाटन ।

ALSO READ THIS ARTICLES

MP News: पत्नी को गैर मर्द की बाहों में देख आगबबूला पति ने कर डाला ये कांड

Rewa News: रीवा में चेनस्नेचरों ने कामकाजी महिलाओं में पैदा किया दहशत

Related Articles