रीवा

Rewa News :रीवा पुलिस ने मृतिका को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना शाहपुर पुलिस ने मृतिका को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rewa News: Thana Shahpur police arrested the accused who tortured the deceased

Rewa News Today : रीवा- पुलिस अधीक्षक रीवा(Rewa SP NAVNEET BHASIN ) नवनीत भसीन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देश एवं एसडीओपी मऊगंज नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरीक्षक बालकेश सिंह एवं स्टाफ के द्वारा आज दिनांक को पति सास ससुर देवर की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने वाली महिला के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शाहपुर थाना प्रभारी बालकेश सिंह के द्वारा बताया गया कि दिनांक 08/10/2022 को मृतिका मंजू साकेत पति सभाजीत साकेत उम्र 35 वर्ष निवासी ठुर्रिहा की फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव पाया गया था जिस पर शाहपुर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया गया था. वही शाहपुर थाना प्रभारी के द्वारा एक एक साक्ष्य को बारीकी से जुटा कर आरोपियों से पूछताछ शुरू की गई.

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की मृतिका का पति सभाजीत साकेत, ससुर भाई लाल साकेत, सास श्यामवती साकेत, देवर अमरजीत साकेत के द्वारा मृतिका को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है जिस कारण मृतिका परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिस पर शाहपुर पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध 306, 34 ताहि का मामला कायम कर आज दिनांक को आरोपियों की गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में- थाना प्रभारी शाहपुर उप. निरीक्षक बालकेश सिंह. सउनि पवन अवस्थी. आर1103 निवास सिंह. आर1049 संतोष रावत. आर1065 धर्मपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

ALSO READ THIS ARTICLES

Budhiya फ़िल्म फ्लाप के डर से Avinash Tiwari ने माँगी माफी, जानिए पूरा मामला

Rewa News:राजेंद्र शुक्ला फिर बनेंगे ऊर्जा मंत्री, दिसंबर में होगा मंत्रिमंडल विस्तार

Related Articles