रीवा

Rewa News: रीवा में शव के मिले 80 टुकड़े, जानिए पूरा मामला

रीवा- मध्य प्रदेश के रीवा में करीब 8 महीने पहले किए युवक की हत्या का खुलासा हो गया है।

जिसमें आरोपी द्वारा युवक के शव के 80 टुकड़े कर जंगल में फेंक दिया गया था।

Rewa News Crimes : पुलिस ने जंगल से लाश के टुकड़ों काकी 8 महीने बाद सुलझा लिया है पुलिस ने मैं इस केस में मुख्य आरोपी यूनुस खान को गिरफ्तार कर लिया है.

Rewa News

पुलिस (Rewa Police ) द्वारा बताया गया की विकास गिरी नाम के युवक जो आरोपी का बिजनेस पार्टनर भी था के शव के 80 टुकड़े कर जंगल में फेंक दे गए थे पुलिस को मृतक की हड्डियां के कई टुकड़े मिले हैं।

आरोपी यूनिस द्वारा आरोप लगाया गया है कि मृतक विकास गिरी उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता है।

पुलिस(Rewa Police crime news) के मुताबिक दूधमनिया गांव के बाहर जंगल से लगे सुनसान इलाके में अब्दुल मजीद का घर है उसके बेटे यूनिस अंसारी (31 वर्ष) की दोस्ती सुईया निवासी विकास गिरी 21 वर्ष से थी,

दोनों साथ में वन विभाग मे प्लांटेशन ठेकेदारी का काम करते थे ऐसे में यूनिस के घर अक्सर विकास का आना जाना लगा रहता था यूनिस की तीन बहनों में से 19 वर्षीय रीना (परिवर्तित नाम) को विकास मन ही मन चाहने लगा था, गांव वालों को भी दोनों के अफेयर की जानकारी थी,

साल भर पहले विकास गिरी नाम का युवक घर से निकला और फिर कभी नहीं लौटा,

रीवा(Rewa) पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने बताया कि दूधमनिया जंगल के सुनसान जगह पर बने घर में हत्या हुई थी यह घटना 3 अक्टूबर 2021 की रात की है,

मऊगंज एसपी विवेक कुमार ने बताया की मृतक के पिता इंद्र लाल गिरी ने मऊगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी , मऊगंज पुलिस ने लापता युवक के हर एंगल की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला,

हत्या के करीब 4 महीने बाद फरवरी 2022 में जंगल में चरवाहों को नर कंकाल मिला था जिसमें आधार कार्ड और पैंट शर्ट वॉलेट के आधार पर मृतक की पहचान हुई थी,
पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 9 महीने बाद 14 नवंबर को आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई गिरफ्त में आए आरोपी ने ब्लाइंड मर्डर की पूरी

कहानी पुलिस ने सुलझा ली।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी यूनुस अंसारी ने साल भर पहले अपने जीजा सिर ताज मोहम्मद निवासी सीतापुर थाना लौर के साथ मिलकर दोस्त विकास गिरी का मर्डर करना स्वीकार किया बयान के बाद अपराध क्रमांक 710/22 आईपीसी धारा 302, 201, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया है

इस मामले का एक आरोपी फिलहाल फरार है जो शातिर अपराधी है वह पुलिस पार्टी पर हमला भी कर चुका है फिलहाल आरोपी को तलाश जारी है।

ALSO READ THIS ARTICLE

Rewa News :रीवा पुलिस ने मृतिका को प्रताड़ित करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rewa के बाद Satna में भी Avinash की फ़िल्म बुधिया (Budhiya ) का भारी विरोध

Leave a Reply

Related Articles