रीवा(REWA) शहर के प्रतिष्ठित शासकीय विद्यालय (GOVERNMENT SCHOOL)का है पूरा मामला
Rewa news : रीवा(REWA) शहर में एक बार फिर छात्रा की इज्जत को तार-तार करने का प्रयास किया गया, और यह प्रयास कोई और नहीं बल्कि शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल के प्रिंसिपल(PRINCIPAL ) ने ही किया.
बताया गया कि छात्रा स्कूल के ही किसी लड़के से एकांत में बात कर रही थी, जिस पर नजर स्कूल के स्टाफ की पड़ी ।
जिसके बाद छात्र छात्रा को प्रिंसिपल के कक्ष में ले जाया गया, जहां हवसी प्रिंसिपल खुद सीसीटीवी कैमरे(CCTV CAMERA) में छात्र छात्रों की हरकत देख चुका था। और उसकी नीयत में खोट हो गया।
रीवा (REWA)जिले में हुए हाई प्रोफाइल राज निवास दुष्कर्मी बाबा (SITARAM DAS MAHARAJ REWA)कांड का मामला शांत ही नहीं हुआ था कि, स्कूल प्रिंसिपल ने एक और घटिया हरकत करके पूरे जिले को शर्मसार कर दिया है। गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को भी कलंकित करने का प्रयास किया है।
Also Read This Articles
धमाका ऑफर :SAMSUNG GALAXY M12 मिल रहा मात्र ₹499 में..
कैसे हुआ मामले का खुलासा
घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक छात्र -छात्रा को स्कूल प्रिंसिपल सबसे पहले अपने कक्ष में बुलाता है, और उनकी हरकतों के बारे में घर वालों को बताने की धमकी देकर डराता है, जिसके बाद छात्र-छात्रा सहम जाते हैं।
फिर स्कूल का प्रिंसिपल छात्र को बाहर निकाल कर अपने कमरे में छात्रा से कुछ बात करता है।
और उसके बाद छात्रा कमरे से बाहर निकलती है।
छात्रा डरी रहती है कि कहीं स्कूल का प्रिंसिपल उनके परिजनों को कुछ गलत बातें ना बताएं.
जिसे मना करने के लिए वह स्कूल प्रिंसिपल को फोन कॉल करती है.
जिसमें कुकर्मी प्रिंसिपल की घटिया सोच बाहर निकलती है।
स्कूल प्रिंसिपल छात्रा से कहता है कि वह इस वक्त अपने कमरे में अकेला है, छात्रा को कहता है कि वह उसके कमरे में अभी आ जाए।
आप वायरल ऑडियो में साफ-साफ छात्रा और प्रिंसिपल की बातें सुन सकते हैं.
उच्च शिक्षा विभाग ने दिया कार्यवाही का आश्वासन
चारों तरफ ऑडियो वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच करने की बात कह रहा है, और दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.
लेकिन एक तरह से शिक्षा के मंदिर में किस तरह के कुकर्मी में लोग बैठे हुए हैं, इसका अंदाजा वायरल ऑडियो को सुनकर आसानी से लगा सकते हैं।
आरोपी प्रिंसिपल छात्रा को ब्लैकमेल कर अपने कक्षा में बुलाना चाहता है, और कक्षा में बुलाकर क्या घटिया हरकत करने वाला था… यह बताने की जरूरत नहीं है.
छात्रा के साथ प्रिंसिपल ने कुछ गलत काम किया है या केवल छेड़खानी करने का प्रयास किया, या कमरे में बुलाकर क्या करना चाहता था यह तो विभागीय जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
लेकिन अगर लड़की डर जाती, फोन कॉल रिकॉर्ड ना करती,
तो इस स्कूल प्रिंसिपल से महीने बरसों तक ब्लैकमेल करता, और छात्रा के साथ ना जाने क्या-क्या घटिया हरकत करता ।
हमें इन चीजों से सीख लेने की भी आवश्यकता है, अगर आपके समाज में,आप के कार्यालय में,आपके स्कूल में, आपके विश्वविद्यालय में, घटिया मानसिकता के लोग आप तो ब्लैक मेलिंग करने की कोशिश करें, आप डरे नहीं खुल कर उसके खिलाफ आवाज उठाएं ।
अगर डर गए तो वह महीनों बरसों तक आपको ब्लैकमेलिंग का शिकार बना सकता है।
Also Read This Articles
धमाका ऑफर :SAMSUNG GALAXY M12 मिल रहा मात्र ₹499 में..
Money Tips :अगर आपके पास है 50 पैसे का ये सिक्का तो मिलेगा 1 लाख रूपये.. ऐसे करें अप्लाई
Police Bharti 2022 :शिवराज का बड़ा ऐलान! पुलिस भर्ती के लिए बनेगा एमपी पुलिस चयन बोर्ड
Rewa News: रीवा NH में बुजुर्ग के शव के ऊपर से गुजरे 1000 वाहन,शव क्षत विक्षत
अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी? वैज्ञानिको ने किया खुलासा
सुहागरात के दिन पत्नी ने कर दिया कांड, पति के अरमानों पर फिरा पानी