VINDHYA NEWS REWA TODAY: 100 डायल पुलिस रात्रि मौके पर पहुंची ग्रामीणों से बोली रात में इसे पकड़कर रखो सुबह आयेगी पुलिस फिर लेकर जायेगी
VINDHYA NEWS REWA TODAY MP: मऊगंज- मोर्चा अटारी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक 01 बजे रात मिला जो की खुद को पहाड़ी गांव का बता रहा है। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा वही आज सुबह खेत काटने निकले लोगो को इस दौरान एक लावारिस मोटरसाइकिल मौलाना बांध गेंहू के खेत में मिली है।
लोगों ने अंदेशा जताया है कि कहीं मोटरसाइकिल चोरी की तो नही हो।
क्षेत्र के जनपद सदस्य शेख मुख्तार सिद्दीकी ने बताया कि रात सूचना पर 100 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और उसमे मौजूद पुलिस कर्मियों की घोर लापरवाही तब सामने आई जब ग्रामीणों से उसने कहा कि रात मे संदिग्ध को ऐसे ही पकड़
कर रखो इसे सुबह पुलिस ले जायेगी। ग्रामीणों ने उसे मोर्चा अटारी भाठी के सामुदायिक भवन में ताला लगाकर रखा हुआ है।
ALSO READ
Rewa में धारा 144 लागू, नये साल में इन लोगों को जाना पड़ेगा जेल
#VINDHYA NEWS REWA,