उत्तरप्रदेश के कन्नौज का है पूरा मामला
Husband shocked on Suhagrat :सुहागरात पर दुल्हन और दूल्हे की खबरें खूब सुनी होंगी, पर ताज़ा मामला जानकार आप हैरान रह जायेंगे.
उत्तरप्रदेश के कन्नौज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मामला पति, पत्नी और वो का है, लेकिन पति, पत्नी और वो के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि मामला थाने तक जा पहुंचा और अब पुलिस केस सुलझाने में लगी है।
फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाने में लगी हुई है।
Husband Shocked on Suhagrat मिली जानकारी के अनुसार घटना 10 अक्टूबर की है, जब एक महिला के पति ने उसकी दूसरे युवक से शादी कर दी। बताया गया कि दो साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था और दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन महिला के परिवार वाले चाहते थे कि किसी और से उसकी शादी करा दी जाए। इसके बाद परिवार वालों ने दूसरे शख्स से उसकी शादी करवा दी।
शादी हो गई, विदाई भी हो गया और महिला अपने दूसरे पति के घर पहुंच गई। यहां सभी रस्मों रिवाज निभाया गया।
लेकिन मामला देर रात बिगड़ गया, जब सुहागरात के दौरान महिला ने अपने दूसरे पति से ऐसी डिमांड कर दी कि युवक के होश उड़ गए। युवती सुहागरात पर इस बात की जिद में अड़ गई थी कि उसे पहले पति के पास जाना है।
जैसे तैसे युवती को उसके पहले पति के पास भेजा गया, लेकिन मामला तब तक थाने पहुंच चुका था।
ALSO READ THIS ARTICLES
Rewa MP News : रीवा के प्रेमी जोड़े होटल में रहे थे रंगरलिया, पुलिस की रेड से मची भगदड़
Satna news: पति व प्रेमी को छोड़ दो बच्चों की माँ तीसरे प्रेमी संग फरार