सीधी

SIDHI NEWS : पड़रा ग्राम का रावे छात्राओं द्वारा पार्टीसेपेट्री रूरल अप्रेजल कार्य किया गया

SIDHI NEWS : कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव, वैज्ञानिक डाॅ. अलका सिंह, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह गौतम एवं श्रीमती अमृता तिवारी के मार्गदर्शन में कालेज ऑफ एग्रीकल्चर रीवा की चतुर्थ वर्ष की छात्राओं द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के अन्तर्गत पड़रा ग्राम में पार्टीसेपेट्री रूरल अप्रेजल के अन्तर्गत सामाजिक मानचित्रण (सोशल मैपिंग) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक संरचना, संसाधनो और आवश्यकताओ को समझना और दर्शाना था ताकि
विकास योजनाओ को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। इस कार्यक्रम में 11 रावे छात्राओं (दीक्षा सिंह राजपूत, पुष्पांजली पाण्डेय, राखी सोनी, सीमा सिंह, प्रतिक्षा सोनी, अंकिता त्रिपाठी, श्वाती तिवारी, राधा बाघेल, दिव्याशी त्रिपाठी, यशस्वी तिवारी एवं मोनिष्का साक्य) ने भाग लिया जिन्होने गाॅव के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और स्थानीय निवासियों एवं किसानों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की। छात्राओं ने गाॅव के स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, जल स्त्रोत एवं अन्य कार्यालय जैसे कि आगनवाड़ी, आर.टी.ओ. आफिस आदि का मानचित्रण किया।
रावे छात्राओ ने बताया कि इस गतिविधि से उन्हे गाॅव की सामाजिक स्थिति को समझने का मौका मिला। गाॅव की सरपंच श्रीमती अन्जूलता कोल ने छात्राओ की इस पहल की साराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधि हमारे गाॅव के विकास में मददगार साबित होगी। इस गतिविधि के अंत में रावे छात्राओं ने एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें ग्राम की सामाजिक स्थिति, संसाधनों एवं प्रगति की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो रही है।

Leave a Reply

Related Articles