Sidhi news : विकासखंड मझौली में शिक्षा विभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
Sidhi live news
Sidhi news : सीएम राइज विद्यालय मझौली के सभागार में एक जुलाई को जिला परियोजना समन्वयक श्री राजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप नामांकन, कक्षोंन्नति, मैपिंग, पुस्तक रिसीविंग एवं वितरण, प्रशस्ति एप में छात्रों का पंजीयन, एनआईएलपी एप में असाक्षरों का पंजीयन, जून 2024 का खाद्यान्न उठाव, 15544 में एमडीएम एसएमएस, वृक्षारोपण, शाला भवन की स्थिति, पेयजल, विद्युतीकरण, शाला त्यागी बच्चों की जानकारी, ओलंपियाड, एनएमएमएस, एनएएस परीक्षा की तैयारी, निःशुल्क सायकिल वितरण सत्र 2023 – 24 जारी राशि के अंतरण की स्थिति तथा सायकिल क्रय उपरांत चेचिस नंबर जमा करनें की स्थिति, कक्षा 1,2 के छात्रों का पंजीयन/सत्यापन, अध्यापन कार्य आदि की समीक्षा की गई।
जिला परियोजना समन्वयक श्री तिवारी द्वारा बच्चों का भविष्य संवारने हेतु गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा अध्यापन कार्य पर सर्वाधिक जोर दिया गया। कक्षा में शिक्षक बच्चों के बीच सक्रिय रहकर उत्तम अध्यापन कार्य करने, समय से समय तक शाला संचालित करने, शाला तथा शाला परिसर सदा स्वच्छ रखने, कक्षा 5वीं, 8वीं के अच्छे रिजल्ट हेतु शुरू से ध्यान देने पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
एनएमएमएस, एनएएस एवं ओलंपिओड परीक्षा की तैयारी किये जाने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक छात्रो का पंजीयन कर सफलता प्राप्त करने हेतु सुझाव दिए गए। जिस शाला भवन की स्थिति ठीक नही है, उन शाला भवनों में कक्षाएं संचालित नही किये जाने के निर्देश दिए गए और निर्देशित किया गया कि नजदीकी शासकीय भवन में ही शाला संचालित करे, किसी भी स्थिति में छात्रो की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। सभी जनशिक्षकों को प्रतिदिन कम से कम 3 विद्यालय का अवलोकन करनें हेतु निर्देशित किया गया। डीपीसी द्वारा भविष्य में शैक्षणिक कार्य में लापरवाही करने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है।
जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री रामकृष्ण तिवारी तथा सह जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री पंकज पाण्डेय द्वारा उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत मूलभूत जानकारी प्रदान की गई तथा प्रत्येक शाला प्रभारी को अपने बसाहट क्षेत्र में घर- घर जाकर असाक्षरों का चिन्हांकन करने, साक्षरता पंजी संधारित कर असाक्षरों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में दर्ज करने एवं एनआईएलपी एप में समस्त असाक्षरों का शत प्रतिशत पंजीयन करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में बीआरसीसी मझौली श्री अयोध्या प्रसाद पटेल, बीआरसीसी सीधी विनय मिश्रा एवं सी एम राइज मझौली के प्राचार्य श्री किशन लाल विश्वकर्मा द्वारा भी सभी संस्था प्रमुखों को शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री चंदेश्वरी प्रसाद तिवारी बीएसी द्वारा किया गया। बैठक में सभी एकीकृत हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक, समस्त बीएसी, सीएसी, एमआरसी एवं एसई उपस्थित रहे।
REWA TRS NEWS : टी.आर.एस. कालेज में प्रारंभ हुआ त्रि-दिवसीय दीक्षारंभ समारोह