थाना मझौली क्षेत्र के करमाई गांव के रहने वाले थे मजदूर।
SIDHI NEWS : लगभग 4 महीने से महाराष्ट्र,कर्नाटक, हैदराबाद एवं तेलंगाना में भटक रहे थे मजदूर
सीधी पुलिस की 05 दिनों की कड़ी मेहनत लाई रंग, कल सुबह सतना पहुंचेंगे मजदूर , विशेष बस द्वारा लाया जाएगा सीधी।
पुलिस अधीक्षक सीधी पंकज कुमावत को सूचना मिली की 43 आदिवासी मजदूर जो काम की तलाश में ठेकेदार के साथ बाहर गए थे वो भटक गए और लगातार 04 महीनों से महाराष्ट्र,कर्नाटक, हैदराबाद तथा तेलंगाना में भटक रहे हैं।
SIDHI MP NEWS : सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले तथा थाना प्रभारी मझौली सतीश मिश्रा द्वारा मजदूरों से संपर्क स्थापित कर उन्हें सांत्वना दी गई की हम आपकी वापसी के लिए एक पुलिस टीम रवाना कर रहे हैं । इसी कड़ी में उप निरीक्षक राकेश लोधी के नेतृत्व में आर0 दीपनारायण सिंह एवम् उमेश चौहान विशेष टीम का गठन कर उक्त मजदूरों की घर वापसी करने हेतु दिनांक 04.02.2021 को सीधी से रवाना किया गया ।
MP NEWS SIDHI :” मजदूरों को ढूंढने में सीधी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि भटकने के कारण उनका लोकेशन निरंतर बदल रहा था किंतु सीधी पुलिस का प्रयास जारी रहा एवं अंततः मजदूरों को तेलंगाना के वानापार्थी जिले में ट्रेस किया गया एवं उपनिरी0 राकेश लोधी द्वारा पुलिस अधीक्षक सीधी को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सीधी ने वनापर्थी की पुलिस अधीक्षक सुश्री अपूर्वा राव से संपर्क किया तथा मजदूरों की वापसी हेतु सहायता मांगी ।
MP SIDHI POLICE : जिसके पश्चात वानापार्थी पुलिस की बस द्वारा वानापार्थी से मजदूरों को लगभग 150 किलोमीटर दूर सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचाया गया साथ ही वानापार्थी पुलिस की सहायता से सभी का ट्रेन में रिजर्वेशन करवा करके सिकंदराबाद से रवाना किया गया है जो कल दिनांक की प्रातः काल सतना स्टेशन पहुंचेंगे जिन्हें कलेक्टर सीधी द्वारा प्रदाय की गई विशेष बस के द्वारा सीधी लाया जाएगा तत्पश्चात उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। विदित हो कि भटके हुए मजदूरों में 14 पुरुष 11 महिलाएं तथा 17 बच्चे शामिल थे ।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक सतीश मिश्रा, सीधी पुलिस की विशेष टीम का नेतृत्व कर रहे राकेश लोधी तथा उनके हमराह आरक्षक दीप नारायण सिंह एवं उमेश चौहान तथा वानापार्थी पुलिस अतुलनीय योगदान रहा है।
*उपरोक्त कार्यवाही के लिए माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिला पुलिस एवम् प्रशासन को ट्विटर के जरिए शुभकामनाएं एवं बधाई संदेश प्रेषित किया है।**।। प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 09.02.2021 ।।*
ALSO READ
Sidhi News: पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना