सतना

SATNA NEWS TODAY सतना : अमरपाटन जनपद के खरमसेडा मे सरपंच उपसरपंच एवं पंचगण ने लिया शपथ

In Kharmseda of Amarpatan district of Satna district, Sarpanch, Upsarpanch and Panchgan took oath.

Satna News: सतना जिले के अमरपाटन के ग्राम खरमसेड़ा में शपथ समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पधारे माननीय रामखेलावन कोल ( जिला अध्यक्ष ) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे.


गया प्रसाद मिश्रा (भूतपूर्व डिप्टी कलेक्टर ) सरपंच राजेंद्र पटेल उपसरपंच पूजा पटेल एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तारा विजय पटेल उपस्थित रहे जनपद सदस्य प्रियंका पटेल एवं पंचगण गांव की जनता उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में सरपंच राजेंद्र पटेल द्वारा गांव की जनता को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किए बधाई दिए एवं विकास के पथ पर ले जाने के लिए गांव की जनता का सहयोग के लिए कहा

सरपंच राजेंद्र पटेल से गांव की जनता विकास की उम्मीद लिए है।।

संवाददाता
कृपाशंकर तिवारी अमरपाटन

ALSO READ THIS ARTICLES

शिक्षक ने छात्रों संग मिलकर 11वीं की छात्रा से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो भी बनाकर किया वायरल!

Leave a Reply

Related Articles