रीवा

REWA POLICE VIDEO NEWS : शादी समारोह में पुलिस की दबिश,188 के तहत दर्ज किया गया मामला

कोरोना कर्फ्यू तोड़ विवाह समारोह करने वालो पर नायब तहसीलदार ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही,

प्रतिबंध के बावजूद 50 से ज्यादा लोगो की मौजूदगी में रात में चल रहा था शादी समारोह,

सतना /अमरपाटन (SATNA, Amarpatan ):अमरपाटन में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर विवाह समारोह करना भारी पड़ गया है,

विवाह समारोह में प्रशासन सहित पुलिस की टीम ने दबिश देकर कार्यवाही की ।

अमरपाटन थाना क्षेत्र के खरमसेड़ा गाँव का पूरा मामला

मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच विवाह समारोह को रोक दिया।

सूचना के आधार पर मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकारी सहित थाना प्रभारी,

नियमो को ताक में रख कर हो रहा था विवाह समारोह,

20 लोगो की मौजूदगी में शाम 5 बजे तक शादी संपन्न करने की मिली थी अनुमति,

अधिकारियों ने जम कर लगाई फटकार,

दोनो पक्षों के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइंस का उल्लंघन करने सहित धारा 188 के तहत की गई कार्यवाही,

शादी को प्रशासन ने रुकवाया, दिन में शादी करने की दी हिदायत।

बोर्ड परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी सहित
परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

MP REWA VIRAL VIDEO POLICE माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, मंडल की हाईस्कूल परीक्षा के संबंध में विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है
कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में अति शीघ्र कोई निर्णय लेकर अवगत कराया जाएगा।

जाहिर है बढ़ते कोरोना केसों से सरकार के सामने नई मुसीबत पैदा हो गई है, हो सकता है आने वाले दिनों में मंडल की परीक्षाएं ना होकर बच्चों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा।

ALSO READ

MP Police Jobs Preparation 2022: पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी

#MP REWA VIRAL VIDEO POLICE,

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.