Viral videoराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Sariya Rate Today : 42 हजार के नीचे आया सरिया का रेट, जानिए आज का रेट (Loha ki kimar, Cement Price & Sariya Price Today ) 3 जुलाई सरिया का रेट

Sariya Rate Today : Rate of Sariya came below 42 thousand, know today’s rate (Loha ki kimar, Cement Price & Sariya Price Today ) July 3 Rate of Sariya

लगातार सरिया (Sariya Rate) के दामों में हो रहीं है गिरावट

Sariya Loha Price Today : (aaj Sariya Ka Dam Kya H ), Sariya Rate in MP, Sariya Price In UP, Sariya ki Kimat In Bihar )

Sariya Rate Today in MP & UP : मध्यप्रदेश में सरिया के दाम जुलाई लगते ही औंधे मुंह गिर पड़ा, खबरों के मुताबिक जुलाई के पहले और दूसरे तारीख को सरिया मार्केट में 40 से ₹45000 प्रति टन बिका है.

Sariya Rate In Punjab (सरिया के रेट पंजाब में ) (What Is The Price of Sariya in Punjab )

वहीं पंजाब में जून महीने के अंत तक सरिया के दामों में जबरदस्त गिरावट देखी गई थी. वहीं जुलाई लगते ही पहले और दूसरे तारीख को मार्केट में सरिया (Sariya )
40 से 45 हजार रूपये तक बिका है ।

जून के बाद से सरिया (Loha ka Dam) के दाम लगातार गिर रहे है. लेकिन माफिया स्टॉक जमाकर आम लोगों को इसका फायदा नहीं दे रहे है ।

मध्यप्रदेश के भोपाल सहित विंध्य के रीवा,(Sariya Ke Rate In Rewa) सतना, सीधी, में सरिया के रेट कई जगह 45 से 50 हजार प्रति टन बिक रहा है.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब हरियाणा, शहीद देश के लगभग 80 परसेंट शहरों में सरिया (Sariya ) के दामों भारी गिरावट दर्ज की गई है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री आवास सहित घर बनवा रहे.

लोगों के लिए बीते महीनों में उस वक्त मुसीबत खड़ी हो गई जब अचानक से सरिया के रेट 90 हजार तक पहुँच गया था.

लेकिन जून लगते ही सरिया (Sariya Ke Rate ) के दामों में जबरदस्त गिरावट देखी गई है.

वही कुछ जमाखोर रेट कम होने का फायदा जनता को नहीं दे रहे है.

जमाखोरी की शिकायत जब मीडिया को मिली तो कई दुकानों में जाकर पता किया गया. तो दुकानदार सरिया का स्टॉक होने के वावजूद मना कर दिए.

मतलब साफ है की दुकानदार सरिया का (Sariya In MP) स्टॉक किये हुए है, अगर कोई महंगे रेट में सरिया लेता है तो देते है नहीं तो स्टॉक ख़त्म कहकर पल्ला झाड़ लेते है.

आपको बता दें, सरिये के दाम (Sariya ) प्रदेश में 82 हजार रुपए टन यानी करीब 10 क्विंटल सरिया, इसके दाम 8 हजार 200 रुपए क्विंटल तक हो जाने के कारण लोगों को सरिया और सीमेंट खरीदना मुश्किल हो रहा था, कई लोगों ने तो अपने घरों के निर्माण कार्य भी रोक दिए थे,

क्योंकि इतना महंगा सरिया (Sariya Price Down) कौन मकान में लगवा सकता है। जिसके दाम वर्तमान में 45 से 50 हजार रुपए टन हो गए हैं, यानी सरिये पर सीधा 32 हजार रुपए का फर्क आया है। इससे निश्चित ही घर बनाने वाले लोगों को काफी राहत महसूस होगी।

इस साल फरवरी में सरिये (Sariya ki Kimat) के दाम 82 हजार रुपए टन पहुंच गए थे। जो वर्तमान में गिरकर 45000 से 50000 रुपए प्रति टन रह गया है, इस मान से करीब 28 हजार रुपए टन की गिरावट सरिये में आई है।

  • फरवरी – 82,000
  • मार्च – 83,000
  • अप्रैल -78,000
  • मई – 71,000
  • मई – 63,000
  • जून -50,000
  • जून – 45 – 50,000
  • 1 जुलाई – 40-45000

20 से 60 रुपए कम हो गई सीमेंट (Cement Price in MP)

प्रदेश में सीमेंट के दामों में भी जमकर गिरावट नजर आ रही है, पिछले चंद दिनों में ही सीमेंट के दामों में 20 से 60 रुपए प्रति बोरी के मान से गिरावट आई है। पहले जो सीमेंट 400 रुपए प्रति बोरी पहुंच गई थी, वहीं सीमेंट अब 380 रुपए प्रति बोरी मिलने लगी है, ऐसे में सीमेंट और सरिये के दामों में आई गिरावट का लाभ मिलने से लोगों को काफी राहत मिली है.

ALSO READ THIS ARTICLES

Palm Line : बहुत कम किस्मतवालों के हाँथ में होता है ये X क्रॉस निशान, जानिए किस्मत का कनेक्शन

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने बॉयफ्रेंड के प्राइवेट पार्ट लं**ड को किया किस, वीडियो वायरल/

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.