रीवा

Rewa News: पंचायत चुनाव में बीजेपी को लगा 440 बोल्ट का झटका, कई दिग्गज हारे चुनाव (Rahul Gautam Rewa Loose Election )

Rewa News: BJP got a shock of 440 bolts in Panchayat elections, many veterans lost elections

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सुपुत्र राहुल गौतम को मिली कांग्रेस के पद्मेश के हाँथो कड़ी शिकस्त

मनगवां विधायक पंचुलाल प्रजापति की पत्नी भी हारी पंचायत चुनाव

रीवा जिले की बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष सिंह सिसोदिया भी हारी चुनाव

Rewa News (रीवा न्यूज़ ) MP Panchayat Election Result in Rewa : मध्यप्रदेश के पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव में रीवा जिले से बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

रीवा जिले के देवतालाब विधानसभा से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सुपुत्र को उन्ही के चचेरे भाई पद्मेश गौतम ने बुरी तरह से परास्त कर दिया है.

टोल प्लाजा को भद्दी गाली देकर बदनाम हुए थे विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र

आपको बता दें की राहुल गौतम (Rahul Gautam Rewa Election ) विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र है.
और गत महीने टोल प्लाजा मैनेजर से विवाद के बाद उसको भद्दी गालियाँ देकर बदनाम हो गए थे.

जिसके बाद प्रदेश स्तर पर विधानसभा अध्यक्ष और उनके सुपुत्र की काफी किरकिरी हुई थी.

‘उर्रहट लाओ मै इसे सजा दूंगा ‘

टोल प्लाजा मैनेजर से विवाद के बाद विधानसभा अध्यक्ष के बेटे राहुल गौतम (Rahul Gautam )ने कहा था की इसे उर्रहट लाओ, मै इसे सजा दूंगा,

विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र राहुल गौतम(Rahul Gautam Rewa) का ऑडियो वायरल होने के बाद चारों तरफ काफी किरकिरी हुई थी.

जाहिर है एक बार फिर गिरीश गौतम के विरोधियों को राहुल गौतम के हारने के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को बाद में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

जयवीर सिंह ने खोला मोर्चा

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में गिरीश गौतम के प्रतिद्वंदी रहे सीमा जयवीर सिंह सेंगर ने कहा है कि
विधानसभा अध्यक्ष अपने पद की गरिमा को संभाल नहीं पा रहे हैं, वह लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं

इसके अलावा मनगवां विधायक पंचुलाल प्रजापति की पत्नी
रीवा जिले की बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष सिंह सिसोदिया भी हारी चुनाव.

ALSO READ THIS ARTICLES

Rewa News: गालीगलौज कर बदनाम हुए विधानसभा अध्यक्ष के सुपुत्र राहुल गौतम की हुई करारी हार, जा सकती है विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी.. पढ़िए पूरी खबर विस्तार से/

Leave a Reply

Related Articles