गुढ़, शासकीय कन्या हाईस्कूल गुढ़ की बालिकाये लगाती है स्कूल में झाड़ूवहां पर पदस्थ शिक्षक आराम की गहरी नींद में सोए खोए रहते हैं
रिपोर्ट :मो. रफीक
Rewa न्यूज़ : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है। आप को बता दूं कि रीवा जिले में एक ऐसी स्कूल गुढ़ में है
शासकीय कन्या हाईस्कूल जिसमें पदस्थ शिक्षक स्कूल की बच्चियों से प्रतिदिन झाड़ू लगबाती है।
सवाल पूँछने पर कहा गया की हम ऐसा ही करेंगे जिसको जहां कहना है कहते रहो हमारे पास बड़े बड़े अधिकारी हैं।
सरकार कहती है कि बेटी पढ़ाओ लेकिन पढ़ाओ के स्थान पर बालिकाओं से झाडू पोंछा लगाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
क्या प्रदेश के मुखिया इस पर विचार कर सकते हैं अथवा झाड़ू पोंछा लगाने के लिए कन्या हाईस्कूल गुढ़ में खोली गई है।
कहने का तात्पर्य यह कि इस मामले पर सुनवाई प्रदेश के मुखिया जिला मुख्यालय द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की मदद करें। क्योंकि मामा की भांजियों से झाडू पोंछा लगाने का कार्य शासकीय कन्या हाईस्कूल गुढ़ जिला रीवा मध्यप्रदेश में छोटी छोटी कन्याओं से पढ़ाने लिखाने की जगह झाड़ू पोंछा लगाने का कार्य बंद हो और बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके।