रीवा

Rewa Breaking :रीवा में तालाब में डूबने से 2 भाइयों की मौत, ये वजह आयी सामने

मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है पूरा मामला

MP REWA NEWS : मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक बार फिर तालाब में डूब जाने की वजह से दो सगे भाइयों की मौत से पुरे जिले में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस कों दी।

जिसके बाद रीवा पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों बच्चों के शव कों बाहर निकाला। जिसके बाद शवों कों पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भेज दिया गया. इधर घटना के बाद परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है।

दरअसल, मामला शाहपुर थाना अंतर्गत तेंदुआ गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे सुबह 9 बच्चे खेलते-खेलते तालाब की ओर पहुंच गए और दोनों नहाने लगे। इसी बीच छोटा भाई डूबने लगा,

जिसे बचाने के लिए बड़ा भाई बचाने दौड़ा। ऐसे में दोनों भाईयों की मौत हो गई। दोनों की उम्र 10 और 12 साल बताई जा रही है। वहीं, पुलिस ने राजस्व विभाग की मदद से परिवार को 4-4 लाख रुपए आपता सहायता राशि देने की घोषणा की है। जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Mauganj विधायक प्रदीप पटेल ने जताया शोक

#मऊगंज_विधानसभा

ग्राम धौसड में श्री बुद्धसेन यादव जी के 2 पुत्रों के तालाब में डूबने से निधन उपरांत उनके घर पहुँच कर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की व शोक संवेदनाएं व्यक्त की ..!!

 

ALSO Rewa News : खुलेआम बिक रहा कोरेक्स ,पुलिस को नहीं मिल रही सिनाख्त?

MP का सबसे बड़ा और छोटा ज़िला कौन सा है? जानिए

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.