रीवा

Rewa News live samachar: हनुमना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध शराब तस्करों के साथ भारी मात्रा में शराब की खेप जब्त

संवाददाता : मो रफीक

चार आरोपी गिरफ्तार अवैध शराब के साथ

Rewa News live samachar खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध शराब तस्करों के साथ भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई है.

Rewa News live samachar उल्लेखनीय है कि रीवा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर एसडीओपी मऊगंज शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में हनुमाना थाना प्रभारी शैल यादव को स्टाफ के साथ मिली सफलता ऑटो में लोड 9 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार वही होंडाई कार में 5 पेटी अंग्रेजी शराब छुपा कर ले जाई जा रही पकड़ाई.

Rewa News live samachar दोनों मामले में चार आरोपी गिरफ्तार। शराब सस्ती होने के चलते लोग कर रहे स्टॉक। उल्लेखनीय है कि आज मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से ऑटो क्रमांक एमपी 17 आर 7482 से तस्करी की जा रही थी अवैध शराब की बड़ी खेप जिनमें तीन पेटी मैकडॉवेल शराब व्हिस्की 144 पाव तथा 6 पेटी हंटर बेयर कुल 72 सीसी जिनमें से कुल 72 लीटर 420ml शराब कुल कीमत 50,040 रुपए अनुमानित की गई है।

Rewa News live samachar अवैध शराब के साथ आरोपी केशव प्रसाद यादव पिता बुद्धसेन यादव उम्र 27 वर्ष गाढ़ा 234 वही दूसरा आरोपी विवेक सिंह पिता कृष्णदेव सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी बिजौली ऑटो सहित एमपी 17 और 7482 के जप्त कर आरोपियों की चेक लिस्ट तैयार कर गिरफ्तार किया गया है।तथा अपराध क्रमांक 125/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया है। वहीं दूसरी कार्यवाही मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से हुंडई औरा कार क्रमांक एमपी 66 CA 0649 मैं अवैध शराब भारी मात्रा में जिनमें से पांच पेटी इंपिरियलब्लू शराब कुल 240 पाव कुल 46 लीटर 200ml कुल शराब कीमती 56400 रुपय आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी आर के पटेल पिता गणेश प्रसाद पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी इमरती थाना अमिलिया जिला सीधी वही दूसरा आरोपी मुकेश सेन पिता हीरामणि सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी वीरादेही हनुमना थाना आरोपी को कार सहित अपराध क्रमांक 126/22 धारा 34(1) आबकारी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है

कारवाही में महत्वपूर्ण थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव सहायक उपनिरीक्षक पुष्पराज सेन इंद्रेश पांडे नितिन शुक्ला कन्हैया सिंह विकास सिंह ऋतुराज यादव सुरेंद्र प्रताप यादव पवन सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ALSO Crime News: दिन में फूफा तो रात में पिता करता था घिनौनी हरकत, ये कहानी रुला देगी

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.