REWA NEWS : शहर में स्थित पेंटियम पॉइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के पेंटियम प्वाइंट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने मंगलवार को रीवा शहर में स्थित विंध्या टेलिलिंक्स लिमिटेड कंपनी का औद्योगिक एवं शैक्षणिक भ्रमण किया।छात्रों के इस औद्योगिक भ्रमण का नेतृत्व पेंटियम प्वाइंट कॉलेज आफ मैनेजमेंट की तरफ से प्राचार्या डॉ मोना तिवारी ने किया उनके नेतृत्व में लगभग 30 से अधिक छात्रों ने इस औद्योगिक शैक्षणिक भ्रमण में भाग लिया।भ्रमण के दौरान छात्र – छात्राओं को उत्पादों को बाजार में बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए उत्पादन से पहले और उत्पादन के बाद होने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
कंपनी के कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का व्यवस्थित भ्रमण कराया गया,तथा छात्रों के विषय से संबंधित समस्त गतिविधियों की जानकारी दी गई।सक्षम कर्मचारियों और अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा समर्थित ये गुणवत्ता युक्त उत्पादन को उनके प्रतिस्पर्धियों की तुलना में एक अलग वर्ग बनाते हैं।छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ क्योंकि उन्होंने ऑपरेशन और सेल्स की तैयारी की विनिर्माण प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से देखा। इस भ्रमण ने छात्रों को उद्यमिता कौशल और अपना स्वयं का स्टार्ट-अप करने के तरीके के बारे में भी प्रेरित किया।छात्रों के लिए अद्भुत सीखने के अनुभव थे क्योंकि उन्होंने सैद्धांतिक शिक्षा और व्यावहारिक प्रदर्शन के बीच की खाई को पाट दिया और कंपनी की आंतरिक कार्य रणनीति में अंतर्दृष्टि प्रदान की और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
छात्रों ने विनिर्माण संयंत्रों की कार्यप्रणाली, संयोजन, समन्वय, विभागीकरण, उत्पादन,पैकेजिंग और लेबलिंग के बारे में सीखा।उन्होंने औद्योगिक प्रथाओं की तकनीकीताओं के बारे में प्रचुर ज्ञान प्राप्त किया।इस भ्रमण के दौरान कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट श्री वीपी सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक एवं रिटेल तथा क्वालिटी से संबंधित जानकारी दी गई जो छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। साथ ही कंपनी के एचआर मैनेजर बीके तिवारी द्वारा छात्र-छात्राओं को एचआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा बताया गया कि यह भ्रमण छात्राओं के ज्ञान के लिए मील का पत्थर साबित होगा, तथा भविष्य के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। कंपनी के द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। यह भ्रमण काफी उत्साहवर्धक रहा।इस भ्रमण के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक जितेंद्र सिंह परिहार,प्रतिज्ञा शर्मा, सिमरन चंदानी, नरेन्द्र पाण्डेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे।