रीवा

REWA NEWS : सुदिशा फाउंडेशन ने कलेक्ट्रेट परिसर में खोला निःशुल्क प्याऊ

सुदिशा फाउंडेशन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क प्याऊ खोलने का क्रम जारी

REWA NEWS :  सुदिशा फाउंडेशन की अध्यक्ष निशा जायसवाल ने निःशुल्क प्याऊ के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्याऊ की स्थापना का उद्देश्य भीषण गर्मी में नागरिकों को स्वच्छ शीतल जल उपलब्ध कराने का है।

 

 

 

कलेक्ट्रेट परिसर रीवा में प्याऊ के शुभारम्भ पर पहुंचे हुजूर तहसीलदार श्री शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि शहर एवं गॉव कस्बों मे इस तरह के प्याऊ हर जगह खुलना चाहिए जिससे इस भीषण गर्मी में किसी को पेयजल के लिये परेशानी ना हो। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, परमजीत सिंह डंग, रीवा व्यापारी महासंघ से संजीव गुप्ता,  श्रीप्रकाश गुप्ता, बंशी लाल साहू,

 

 

उपदेश पसारी,  हेमंत चुंगवानी, सुदिशा फाउंडेशन से उपस्थित अध्यक्ष सुश्री निशा जायसवाल, उपाध्यक्ष सुश्री स्नेहल पांडेय, राजीव पटेल, शिवम् चतुर्वेदी, सुधाकर जायसवाल एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। उपस्थितजनों ने लोगों से यह अपील है कि पशु-पक्षियों के लिए भी अपने घर या प्रतिष्ठान के सामने एक टब/नाद बाल्टी में पानी ज़रूर रखें ताकि भी इन्हें भी पानी मिल सके।

 

Rewa में 40 करोड़ की लागत से बनेगा IT पार्क, सामने आयी तस्वीर

Leave a Reply

Related Articles