रीवा

REWA NEWS : कटुता की राजनीति करने वाले होंगे धराशायी : जनार्दन मिश्रा

rewa news janardan mishra

REWA NEWS : रीवा। सांसद जनार्दन मिश्रा ने नईगढ़ी के शाहपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ की मशीन की तरह धड़ाधड़ बेसिर-पैर की बातें बोल रहे हैं। कहीं संविधान की बात करेंगे तो कहीं कुछ और। कांग्रेसियों कभी किसी का भला नहीं कर सकती। ये धन का अर्जन करने के लिए राजनीति का चोला ओढ़ लेते हैं। अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए उल्टा-पुल्टा नाचने लगते हैं। इनकी नजरों में जनता की सेवा का कोई मोल नहीं है। अब आपको तय करना है कि मौका परस्ती की राजनीति करने वाले आपके वोट के हकदार है कि नहीं।
JANARDAN MISHRA REWA

कोरोना में कहां थे इसका जवाब जनता को दें

रीवा सांसद ने कांग्रेसियों से पूछा कि उन्हें रीवा का विकास तो नहीं दिखता, परन्तु ये बताएं कि चुनाव के समय जो कसमें खाते हैं, उसे फिर क्यों भूल जाते हैं। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि शताब्दी की सबसे भयावाह मानव त्रासदी के रूप में कोरोना के समय गाल बजाने वाले लोग किस बिल में छुप गये थे, मैंने तो चौबिसों घंटे जनता की सेवा की, मास्क बनाया। ऑक्सीजन दिलाई। अंतेष्टी की व्यवस्था की, गली-गली घूमा परन्तु जो आपदा के समय भी फायदा कमा रहे थे, पैकारी करके जनता को लूट रहे थे। जनता की कितनी सेवा की, उसके लिए कितना पैसा दिया, यह बताना होगा। कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ता एवं नेता जन-जन की सेवा में लगे थे, तब कांग्रेसी महाशय अपने 7 दरवाजों के अंदर तिलस्मी महल में छिपे हुये थे। ये लोग झूठ फैला सकते हैं। वोट खरीदने में करोड़ों रूपये उड़ा सकते हैं, परन्तु जनता के दुख में कभी खड़े नहीं हो सकते। रीवा सांसद ने आमजनों से कहा कि आपको यह तय करना है कि हमें सेवक चाहिए या ऐसे झूठे लोग जो धन बल के आगे सेवा और पसीना को पराजित करने का ख्वाब देख रहे हैं। आपको इनके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा और एक-एक वोट मोदी जी को दिलाने के लिए जनार्दन बनना पड़ेगा। भ्रमण के दौरान शिवराजपुर, डिहिया, बहुती, करह, माड़ौ, फूलकरण सिंह, तेंदुआ, अमिरती, कैछुआ, खटखरी, जोरौट, सेनुआ, चमड़िया, चिल्ला, बेलहा नानकार, जुड़मनिया रघुनाथ गांव का भ्रमण किया।

रीवा में विकास के टूटेंगे सारे रिकार्ड : उप मुख्यमंत्री

रीवा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा ग्रामीण मण्डल के पदाधिकारी, शक्तिकेन्द्र, पंच परमेश्वर और त्रिदेव और पन्ना प्रमुखों बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति को सेवा का माध्यम माना है। हम सबके लिए जनता की सेवा ही सबसे बड़ी पूंजी है। यह समय रीवा के लिए स्वर्णिम है। विकास में कोई कसर नहीं छूटेगी। आप लोग हर घर में जाएं। जीत का रिकार्ड बनाएं और हम आपके बल पर, आपके कहने पर विकास का रिकार्ड बनाएंगे। चाहे सिंचाई की व्यवस्था हो। बिजली, पानी, स्वास्थ्य, पढ़ाई, गरीबों के बच्चों को बेहतर इलाज, बेहतर शिक्षा और सभी के बेहतर भविष्य के लिए करोड़ों में सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं। आने वाले समय में रीवा जिला के अंदर विकास की गंगा तो बहेगी ही, और सारे विकास के रिकार्ड टूटेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में हर घर से रीवा विधानसभा के लोग पहुंचे। इसके लिए हमें हल्दी, चावल से आमंत्रित करें। ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुंचे इसके लिए मेहनत के साथ पुरूषार्थ भी दिखाएं। इस अवसर पर राजेन्द्र ताम्रकार सहित मण्डल अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा ही सर्व समाज की हितैषी पार्टी : दिलीप जायसवाल

रीवा। प्रदेश के कुटीर एवं उद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल ने रीवा में सामाजिक बैठक के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को जिताने अपील करते हुए कहा कि जनार्दन मिश्रा विकास योगी हैं, वो विकास के लिए कटिबद्ध हैं और हर वर्ग समुदाय के बीच में सतत सक्रिय रहते हैं। आज जिस तरह से पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में सकारात्मक वातावरण है उससे ऐसा लग रहा है कि रीवा जिले में विरोधी दलों का सूपड़ा साफ होने वाला है। सांसद जनार्दन जी सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद रखने वाले नेता हैं। वो ऐसे नेता है जो सरकार के ग्लैमर से हमेशा अपने को दूर रखते हैं और सीधे जनता से जुड़े रहते हैं और उनके सुख-दुख में खड़े रहते हैं।

जनार्दन जी की 10 वर्षो की उपलब्धता हमें गौरवांवित करती हैं 

प्रदेश के मंत्री ने जहां समाज के उपस्थित प्रमुख लोगों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जन-जन से भाजपा को वोट दिलाने की अपील की, तो वहीं उन्होंने कहा कि हम सबको अच्छी तरह से यह एहसास हो चुका है कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी ही गरीब के सपने को साकार कर सकते हैं। मैं भी गरीब घर का बेटा हूं और आज आपके बीच आपकी सेवा के लिए भाजपा ने अवसर दिया है। इस अवसर पर रीवा लोकसभा प्रभारी रामलाल रौतेल ने बैठक में विचार रखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। वहीं रीवा सांसद जनार्दन जी रीवा के विकास में चार चॉद लगाने का काम कर रहे हैं। हम सबकी भी जिम्मेदारी है कि एक-एक वोट भाजपा को मिले और सनातन विरोधी को वोट की ताकत से करारा जवाब मिले। इस अवसर पर जानकारी प्रसाद जायसवाल अध्यक्ष, महासचिव राजकुमार जायसवाल, रामपत जायसवाल, इंजी. आरके जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल, राजू जायसवाल, राजेश जायसवाल, हीरालाल जायसवाल, सतीश जायसवाल, उग्रसेन जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, सुरेश जायसवाल, बद्री प्रसाद जायसवाल, सुधाकर जायसवाल सहित समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Related Articles