News

Rewa News: रीवा में 26 जनवरी को दिल्ली जैसा किसानों का विशाल ट्रैक्टर मार्च

मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa)में 26 जनवरी को किसान करेंगे प्रदर्शन, मांगे न पूरी होने से है बेहद नाराज

Rewa News MP: मध्य प्रदेश के रीवा जिले किसान नेता उमेश पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई , इसमें एमएसपी क़ानून सहित किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर
विशाल ट्रैक्टर मार्च निकाले जाने की योजना है.

करहिया मंडी से कलेक्ट्रेट तक होगा मार्च

किसान नेता शिव सिंह ने बताया है कि सभी किसान अपने घरों से ट्रैक्टर लेकर करहिया मंडी पहुंचेंगे, जहां पर सुबह 11:00 बजे किसान ध्वजारोहण करेंगे.


ध्वजारोहण के पश्चात करहिया मंडी से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, जहां पर सभी किसान अपना माग पत्र
राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा जाएगा,

इन मुद्दों पर नाराज है किसान

मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि रीवा सीधी सिंगरौली रेल लाइन भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसानों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही है.

सरकार एमएसपी के मुद्दे पर किसानों से किए वादे को पूरा नहीं कर रही है.

जिले की मंडियों में लूट पाट मची हुई है.

हवाई पट्टी के भूमि अधिग्रहित किसानों की समस्याओं पर जिला प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है.

आवारा पशुओं की वजह से किसान की फसलें नष्ट हो रही है.

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में के सामने राम जीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक कुमार पटेल, अजय पांडे , संतकुमार पटेल, अरुण पटेल, गोलू आदि उपस्थित रहे.

ALSO READ REWA NEWS: रीवा में महिला से छेड़खानी करने वाले तांत्रिक को आजीवन कैद की सजा

#rewa kisan protest,

Related Articles