भोपाल

CM शिवराज का बड़ा ऐलान: हर जिले में इन विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹5000, करना होगा ये काम

MP BOARD EXAM 2023 : मध्य प्रदेश के बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान,

MP Board exam 2023 Toppers Prize details : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के नुसरुल्लागंज में आयोजित सभा के दौरान बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा किया है, जिसकी वजह से विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल देखा गया. माना जा रहा है कि शिवराज सिंह का यह ऐलान बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों में परीक्षा को लेकर उत्सुकता व मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है.

शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि ना सिर्फ छात्राओं को नगद पांच – ₹5000 देकर सम्मानित किया जाएगा, बल्कि बेस्ट रिजल्ट देने वाली 10 स्कूलों को 5-5 लाख रूपये का बजट दिए जाने की घोषणा की है.

चुनावी साल में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ

सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले में जन सहयोग से बनी स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ किया.

सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि सीहोर जिले में मानो इतिहास रचा जा रहा है.

सीहोर जिले में जनसहयोग से 1552 स्कूलों में 1630 स्मार्ट टीवी लगाई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए स्कूल के टीचरों के साथ ही आमजन भी जमकर सहयोग किया गया है.

शिवराज सिंह ने शिक्षको से करी ये अपील

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी शिक्षकों से अपील करता हूं कि वह सीहोर जिले के शिक्षकों की तरह अपने वेतन से कुछ ना कुछ दान करें. इससे स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस प्रारंभ होगी. और छात्रों को ज्ञान के साथ-साथ उनके दान का भी लाभ प्राप्त होगा.

ALSO READ REWA NEWS: रीवा में महिला से छेड़खानी करने वाले तांत्रिक को आजीवन कैद की सजा

Related Articles