रीवा

REWA NEWS : इंजीनियरिंग कालेज रीवा में हीरक जयंती गेट का उप मुख्‍यमंत्री ने किया भूमि पूजन

महाविद्यालय के विकास के लिए मैं सतत प्रयास करूंगा- उपमुख्यमंत्री, महाविद्यालय का पूर्व छात्र होने के नाते मेरे लिए भी यह हर्ष एवं गौरव का विषय,

REWA NEWS : रीवा.   शास. अभि. महाविद्यालय रीवा के हीरक जयन्ती द्वार का भूमि
पूजन माननीय उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा कालेज के प्राचार्य, प्रोफेसर, विद्यार्थी एवं पूर्व
छात्रों की उपस्थिति में किया गया। ज्ञात हो कि रीवा इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना के 60 वर्ष
पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयन्ती समारोह आयोजित किये जायेंगे, उपमुख्यमंत्री द्वारा हीरक
जयन्ती समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक करने का निर्णय आगामी रीवा प्रवास पर
करने का आश्वासन भी दिया, इस दौरान उन्होंने कहा कि हर 15 दिन में एलमुनी संगठन अपनी
बैठक करें और आगे की रणनीति पर चर्चा करें, इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हीरक जयंती
द्वार के बन जाने से कॉलेज की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे,

REWA NEWS

 

द्वार के साथ ही रोड से कॉलेज तक पहुंचने वाली सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा जिस वजह से छात्रों एवं स्टाफ सहित अन्य लोगों
को आने-जाने में सहूलियत होगी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद एल्यूमिनी एसोसिएशन के सदस्यों
द्वारा समारोह में विभिन्न तकनीकी खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
समारोह के दौरान छात्रों के स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) हेतु रूपरेखा तैयार की गई जिसे
टेकफेस्ट एवं तकनीकी संगोष्ठी, कार्यशाला के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया। छात्रों के
स्किल डेवलपमेन्ट हेतु विगत चार महीनों से पूर्व छात्रों एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाईन
माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

हीरक जयंती द्वार का भूमिपूजन पंडित पूरन प्रसाद शुक्ला के द्वारा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र
शुक्ल के हाथों संपन्न हुआ, भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान मनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति,
एयर कमोडोर राजीव मित्तल, शेर बहादुर सिंह परिहार, राजेश सिंह, सत्यनारायण दुबे, एसपी
तिवारी, पीयूष तिवारी, रविशंकर पांडेय, रजनीश गुप्ता, विवेक दुबे, अमित पिड़िहा, डॉ. आर. पी.
तिवारी, डॉक्टर डी.के. सिंह, डॉ अभय अग्रवाल, डाक्टर डी.के. जैन, डॉक्टर ए.के. जैन, सिद्धार्थ
सिंह, विनोद सिंह बघेल, विनय श्रीवास्तव, अमित तिवारी, दलजीत सिंह, डॉक्टर दयाशंकर पांडेय
उपस्थित रहे।

REWA NEWS : नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी,शिक्षा बना व्यवसाय, फल-फूल रहे शिक्षा कारोबारी

Leave a Reply

Related Articles