रीवा

REWA NEWS : नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी,शिक्षा बना व्यवसाय, फल-फूल रहे शिक्षा कारोबारी

अधिकारियों की मिली भगत से बिना मान्यता प्राप्त चल रहे विद्यालय,निजी स्कूल भवन में कंप्यूटर की दुकान तथा चलाया जा रहा फिनो एवं फोटो कांपी सेन्टर 

REWA NEWS : जवा/तहसील के अंतर्गत  बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों की भरमार है , जन चर्चा एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्यन पब्लिक स्कूल गाढ़ा 137,जीवन ज्योति स्कूल नगवां, मोतीलाल  स्कूल जवा ,पूनम पब्लिक स्कूल केउटा, पूनम पब्लिक स्कूल  भनिगवां, नवोदय पब्लिक स्कूल चौखंडी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है।
इसमें हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है कि पूनम पब्लिक स्कूल पुरौना एवं पूनम पब्लिक स्कूल भनिगवा के संचालक  द्वारा  भनिगवा स्कूल को, पूनम पब्लिक  पुरौना से अटैच कर बिना मान्यता के कक्षा आठवीं तक चलाया जा रहा है, जिसमें चार कमरे का भवन, पेयजल, बिजली एवं शौचालय की हालत इतना बद्तर है कि ऐसे संचालकों के ऊपर तो पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कराना चाहिए जबकि शिक्षा का यह काला कारोबार अधिकारियों  कि सरपरस्ती एवं मिली भगत से फल फूल  रहा है।
REWA NEWS
पूनम पब्लिक स्कूल पुरौना की मान्यता के लिए जो भवन का नक्शा दिया गया है उसी भवन के अंदर कंप्यूटर की दुकान जिसमें विद्यार्थियों के जाति एवं निवास के नाम पर हजार से ₹15 सौ वसूली की जा रही है साथ ही कुछ पटवारियों की साट- गांठ से राजस्व रिकॉर्डौ  का अड्डा बना दिया गया है, फिनो का कारोबार भी  है, इस तरह से यह स्कूल बाजार बन चुकी है। इससे अभिभावक एवं विद्यार्थियों में भारी रोष व्याप्त है।
 इस काले कारनामे में बीआरसी कार्यालय जवा के एक कर्मचारी का खुला संरक्षण प्राप्त है। बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय को अटैचमेंट की सुविधा का लाभ गढ़वा, अतरैला एवं भड़रा के मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा दिया जा रहा है। अंतरैला का एक स्कूल, रीवा शहर के स्कूल को अटैचमेंट किया है।
इस संबंध में कई बार अख़बारों में समाचार छपी, शिकायतें भी की गई किंतु अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे हैं। एक समाज सेवी संगठन द्वारा जल्द ही बाल संरक्षण आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

Leave a Reply

Related Articles