Sidhi news : कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आदेश जारी कर धर्मदास गुप्ता राजस्व निरीक्षक रा.नि.मं. मझौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
जारी आदेशानुसार धर्मदास गुप्ता राजस्व निरीक्षक रा.नि.मं. मझौली को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब चाहा गया था।
किन्तु जबाव समाधानकारक नहीं पाये जाने के फलस्वरूप श्री गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री गुप्ता का मुख्यालय भू-अभिलेख कार्यालय सीधी नियत किया गया है।