रीवा

MP REWA CORONA CASE : रीवा में आज मिले 349 कोरोना संक्रमित

MP REWA CORONA CASE TODAY : रीवा । 26 अप्रैल,2021 । रीवा जिले में कोरोनावायरस संक्रमण आज भी 300 के ऊपर रहा ।

वही अब तक ओवरऑल 9000 के ऊपर केस मिल चुके है ।

रीवा जिले में आज 349 कोरोना संक्रमित मिलें

MP REWA CORONA NEWS TODAY: वही पिछले 11 दिनों की बात की जाए तो 315,346, 349, 335, 333, 343 ,327 ,297, 342,339 और आज 349 मरीज मिल चुके है।

यह आंकड़े काफी डराने वाले हैं ।

यह साफ बताते हैं किस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है।

वहीं संजय गांधी अस्पताल में अब तक सभी बेड फुल हो चुके हैं ।

बात की जाए रीवा शहर की तो

रीवा में आज 176,

गोविंदगढ़ में 14,

नईगढ़ी में 16,

गंगेव में कल की तरह 25,

रायपुर कर्चुलियान में 20,

मऊगंज में 15,

हनुमना में 18,

जवा में 15,

त्योंथर में 20,

सिरमौर में 30 मरीज मिले है ।

जिले में 25 अप्रैल को 349 कोरोना संक्रमित हुये स्वस्थ

रीवा में आज 349 मरीज हुए स्वस्थ्य

कोरोना संक्रमण के बढ़ने के साथ स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। नियमित उपचार तथा उचित देखभाल से कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो

रहे हैं। रीवा जिले में 25 अप्रैल को 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर पूरी तरह से स्वस्थ हुये। इसमें 30 से अधिक गंभीर रोगी शामिल हैं। काफी दिनों के बाद जिले में

संक्रमित रोगियों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 25 अप्रैल को

339 कोरोना संक्रमित दर्ज किये गये। जबकि उपचार के बाद 349 व्यक्ति स्वस्थ हुये। जिले में 25 अप्रैल तक कुल 9063 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 6 हजार 706 व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो गये हैं।

जिले का रिकवरी रेट 73.62 प्रतिशत है। जिले में कोरोना के उपचार के लिये 765 बेड की व्यवस्था है। इनमें 605 बेड में रोगियों का उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संजय गांधी हास्पिटल के

तीन वार्डों को सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में शिफ्ट करके संजय गांधी हास्पिटल में कोरोना पीडि़तों के उपचार के लिये अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था की गई है। जिले में अब तक दो लाख 23 हजार 194 कोरोना टेस्ट किये जा चुके हैं। इसमें रैपिड किट तथा आरटीपीसीआर लैब के नमूने शामिल हैं।

ALSO READ

Rewa Accident : रीवा बाणसागर नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, पूरे गाँव में मातम

#REWA CORONA CASE,

Leave a Reply

Related Articles