रीवा

REWA ME LAGI AAG : रीवा के टटिहरा में भीषण आगजनी, घर,खलिहान जलकर हुआ खाक

MP REWA FIRE NEWS TODAY रीवा /मनिकवार । रीवा में इन दिनों आगजनी की घटना भीषण तबाही का कारण बन चुकी है, आए दिन कहीं ना कहीं खेत और घर में आगजनी की घटना प्रकाश में आती है.


https://youtu.be/e22jNJyEImA

ठीक इसी तरह आज टटिहरा निवासी देवेंद्र कुमार शुक्ल पिता महेश प्रसाद शुक्ल के घर बड़ी तबाही बनकर आई जिसमें घर, खलिहान, भैंस भी जल गई

आग बुझाते वक्त खुद झुलसे

इस आग को बुझाने में स्वदीप शुक्ल पिता देवेंद्र शुक्ल झुलस गए , तत्संबंध में बताया गया कि दोपहर में अचानक लगी आग को देख सारा गांव बुझाने का प्रयास किया ।

वहीं घटना की जानकारी नायब तहसीलदार शिव भूषण सिंह रायपुर कचुलियान को दी गई उन्होंने तत्काल मनगवां व गुढ के फायर ब्रिगेड को सूचना दी ।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने में सफल रही, लेकिन इस दौरान घर के पास खलिहान में रखा गेहूं,आठ टाली,मसूर,घर व रखी घरेलू सामग्री सहित एक भैंस भी जल गई जिससे इस गरीब परिवार को करीब छः लाख की भारी क्षति हुई है,

इसी तरह बेलहाई निवासी सुरेंद्र सिंह के खेत में अचानक आग लग गई जिसको देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा कर पानी की ब्यवस्था कर आग को बुझाने में सफलता हासिल की वरना बड़ा नुक़सान होता।

ALSO READ

MP REWA NEWS : रिश्वतखोर डॉक्टर को लोकायुक्त ने 20 हजार रिश्वत लेते दबोचा

#MP REWA FIRE NEWS,

Leave a Reply

Related Articles