MP REWA POLICE NEWS रीवा । थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल ने देशभक्ति जन सेवा की मिसाल पेश करते हुए समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर जनसेवा व राष्ट्र रक्षा एवं मानवता की सेवा में जीवन समर्पित कर मिसाल पेश की है जहां
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के दोनों भाई कोरोना पॉजिटिव है जो रीवा
MP REWA NEWS TODAY जिले के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती हैं इस परिस्थिति में भी शिवा अग्रवाल तन्मयता के साथ वाखूबी अपनी ड्यूटी कर देश के प्रति अपना फर्ज अदा कर रहे हैं जहां
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल की शादी 8 मई को होना था परंतु जांबाज पुलिस
अधिकारी अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटे व अपनी शादी को टाल दी व मानवता की सेवा को प्राथमिकता देते हुए इस लाक डाउन जैसी परिस्थिति में संजय गांधी अस्पताल के कोविड-वार्ड में ड्यूटी कर अपने भाइयों की सेवा के साथ-
\
साथ मानवता की सेवा में लगे हुए हैं वा बखूबी देश के प्रति फर्ज अदा कर रहे हैं।
ALSO
रीवा SP ने 13 थाना प्रभारी सहित 52 पुलिसकर्मियों का किया तबादला (Rewa Police New transfer list)
#REWA POLICE,