रीवा

REWA ACCIDENT NEWS: अनियंत्रित बोलेरो ने छात्रा को कुचलते हुए घुसी दुकान में

रीवा /मऊगंज 13 दिसम्बर 2021

रीवा (Rewa News ): अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी नंबर M P. 17 .3304 बस स्टैंड के अंदर मऊगंज में अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में छात्रा को कुचलते हुए केसरी इलेक्ट्रॉनिक दुकान में जा घुसी.

जहां दो मोटरसाइकिल एवं दो फ्रिज रेफ्रिजरेटर के साथ लाखों का नुकसान हुआ तो दूसरी तरफ डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की पैर एवं कमर की हड्डी टूट गई.]

जहां उसे रीवा रेफर किया जा रहा है लड़की सुबह महाविद्यालय के लिए बस से उतर कर अपनी साइट में जा रही थी पीछे से आ रही बोलेरो द्वारा तेजी से टक्कर मारते हुए छात्रा को घायल कर दिया गया.

उम्र 20 वर्ष शिखा सिंह ग्राम पहरखा की बताया जा रही है वही के बाद जमा हुई भीड़ द्वारा ड्राइवर से झूमा झटकी की गई मौके पर पहुंची पुलिस पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई.

ALSO Rewa Accident :रीवा में फिर भीषण एक्सीडेंट, दो की दर्दनाक मौत

#REWA ACCIDENT NEWS,

Leave a Reply

Related Articles