उत्तरप्रदेश न्यूज़ (Uttarpradesh News ): लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई इलाके में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
यहां की एक महिला पर मकान किराए पर देने के बहाने युवक से अभद्रता करने का आरोप है। महिला ने अपने दो साथियों की मदद से पूरी घटना वीडियो भी बनाया है।
जिसे सोशल मीडिया में जारी करने की धमकी देकर 20 हजार रुपए ऐंठ लिए, लेकिन इसके बाद भी लगातार ब्लैकमेलिंग जारी रही।
पुलिस ने युवक की शिकायत पर दो आरोपियों को दबोचा है। वारदात को अंजाम देने वाली आरोपी महिला की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
मामला पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी का है. यहां की निवासी एक महिला ने किराए पर मकान देने के बहाने कल्ली पश्चिम निवासी युवक को बुलाया, आरोप है कि जिसके बाद महिला ने खुद ही अभद्रता शुरू कर दी।
इस दौरान घर पर पहले से मौजूद महिला के दो साथियों ने मोबाइल पर यह घटना रिकॉर्ड कर ली।
वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए युवक से 20 हजार रुपये ऐंठे. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हो गया। इससे तंग आकर युवक ने पीजीआई पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवक से रोजाना रुपयों की डिमांड शुरू हो गई थी।
जिसके चलते वो तनाव में रहने लगा था। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस एक्शन में आई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए बीते मंगलवार को पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दरोगा खेड़ा निवासी कौशल कुमार और सुनील कुमार शामिल हैं।
ALSO READ MP NEWS: पं प्रदीप मिश्रा ने पठान मूवी का किया विरोध , कमलनाथ ने किया पलटवार
#MP NEWS,