New Army Chief : रीवा के उपेंद्र द्विवेदी होंगे देश के अगले सेना प्रमुख
Rewa news : लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lt Gen Upendra Dwivedi) को नियुक्त किया गया देश का अगला सेना प्रमुख, सैनिक स्कूल रीवा से किया है पढ़ाई
New Army Chief from Rewa news : रीवा सहित विंध्य के लिए एक बार फिर से बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है, जलसेना अध्यक्ष के बाद अब देश के अगले आर्मी चीफ रीवा के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lt Gen Upendra Dwivedi) को नियुक्त किया गया है।
रीवा जिले के गढ़ के रहने वाले है। पिछले महीने ही वरीयता के क्रम में उपेंद्र द्विवेदी को अगला आर्मी चीफ नियुक्त किया जाना था लेकिन चुनाव की वजह से सरकार ने 1 महीने के लिए जनरल मनोज पाण्डेय का कार्यकाल बढ़ा दिया था। लेकिन अब रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है की सरकार ने अगला थलसेना प्रमुख नियुक्त किया है जो 30 जून से प्रभावी होगी, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी दो साल तक अपनी सेवा देंगी।
लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं का बेहतर ऑपरेशनल अनुभव है. वर्तमान में वह सेना के वाइस चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टॉफ़ के रूप में काम कर रहे हैं, जनरल मनोज पांडे 30 जून को रिटायर होने वाले हैं.
वरिष्ठता के आधार पर द्विवेदी को इस पद के लिए चुना गया है.
पिछले महीने जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल सरकार ने एक महीने के लिए बढ़ा दिया था. 31 मई को वो रिटायर होने वाले थे और छह दिन पहले उनका कार्यकाल बढ़ाया गया. ऐसा बहुत कम होता है.
रक्षा मंत्रालय ने जारी बयान में कहा, “सरकार ने वर्तमान में वाइस चीफ़ ऑफ़ आर्मी स्टॉफ़ के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को 30 जून से अगला सेना प्रमुख नियुक्त किया है.”
In the rank of Lt Gen, the officer has tenanted important appointments including that of Director General Infantry and General Officer Commanding in Chief (Headquarter Northern Command) from 2022-2024, before getting appointed as the Vice Chief of the Army Staff.
An alumnus of the Sainik School Rewa, National Defence College and US Army War College, Lt Gen Upendra Dwivedi has also undergone courses at the DSSC Wellington and Army War College, Mhow. In addition, the officer was conferred ‘Distinguished Fellow’ in the coveted NDC equivalent course at USAWC, Carlisle, USA. The officer has an M Phil in Defence & Management Studies and two Master’s Degrees in Strategic Studies and Military Science.
He has been decorated with the Param Vishisht Seva Medal (PVSM), Ati Vishisht Seva Medal (AVSM) and three GOC-in-C Commendation Cards.
Rewa breaking : रीवा कोर्ट ने सुनाई महिला को फाँसी की सजा!