रीवा

REWA NEWS :  0 से 5 वर्ष के बच्चों को 23 जून को पिलायी जाएगी पोलियो ड्रॉप

REWA NEWS :  पोलियो दिवस 23 जून को नौनिहालों को दो बूँद ज़िंदगी की अवश्य पिलायें : उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल

REWA NEWS : उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि हमारा प्रदेश वर्ष 2008 से आज तक पोलियो मुक्त बना हुआ है। उन्होंने सभी नागरिकों और अभिभावकों द्वारा पोलियो से इस लड़ाई में प्राप्त सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है। लेकिन पोलियो अभी भी पड़ोसी देशों में है और फिर लौट सकता है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त नागरिकों, अभिभावकों से अपील की है कि अपने नौनिहालों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दे तथा पोलियो दिवस 23 जून को दो बूँद ज़िंदगी की अवश्य दिलायें।

उल्लेखनीय है कि बच्चों को डबल सुरक्षा देने के उद्देश्य से 23 जून को, प्रदेश के समस्त जिलों में, 0 से 5 वर्ष के बच्चों को, दो बूंद जिन्दगी की, देने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि नौनिहालों को पोलियो की खुराक हर बार दिलाएं तथा पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें।

Rewa News : रतहरा तालाब के जीर्णोद्धार से बदल गई तस्वीर, बना चर्चित सेल्फी पॉइंट

Leave a Reply

Related Articles