क्या है ‘अग्निपथ ‘योजना!जिसमे मिलेंगे 24 लाख,क्यों हो रहा विरोध..जानिए पूरी जानकारी (Agneepath scheme Protest News Live )
What is ‘Agneepath’ scheme in which 24 lakhs will be available, why the protest is happening .. know full information
Tags: #Agneepath Scheme, #Agneepath Protest,
Agneepath Scheme Protest News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI & AGNEEPATH scheme ) ने हाल ही में घोषणा किया था कि देश भर में दस लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
Agneepath’ scheme protest news
जिसमें केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्नीपथ भी शामिल थी, जिसके अंतर्गत देश की तीनों सेनाओं में रिक्त पदों को भरा जाता.
Agneepath protest in Bihar
केंद्र सरकार ने 15 जून को घोषणा किया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 50000 युवाओं की भर्ती की जावेगी.
Agneepath kya hai
क्या है अग्निपथ योजना
केंद्र सरकार के मुताबिक अग्निपथ योजना (according to Central Government Agnipath scheme) के अंतर्गत देश की तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना. वायु सेना में अस्थाई तौर पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.
जिसकी समय अवधि 4 वर्ष रहेगी.
4 वर्ष के पश्चात युवाओं यानी कि चयनित अभ्यर्थियों का पुनः परीक्षण किया जाएगा.
जिसमें से 25 परसेंट युवाओं को सेलेक्ट करके बाकी 75 परसेंट युवाओं को 4 साल के अंदर रिटायर कर दिया जाएगा.
अग्निपथ योजना में कितनी मिलेगी सैलरी( how much salary for Agneepath scheme)
अग्निपथ योजना में सैलरी का प्रारूप इस तरह से रखा गया है कि जॉइनिंग के समय सैनिकों को ₹30000 प्रतिमाह दिया जाएगा, वहीं 4 वर्ष पश्चात रिटायरमेंट के समय ₹40000 दिया जाएगा.
प्रथम वर्ष के लिए ₹30000 निर्धारित किया गया है.
अग्निपथ योजना ( Agneepath scheme )के अंतर्गत द्वितीय वर्ष हेतु ₹33000 निर्धारित किया गया है,
अग्नीपथ योजना( Agneepath scheme in Hindi) के अंतर्गत तृतीय वर्ष में ₹36000 सैनिकों को दिया जाएगा.
अग्नीपथ योजना Agnipath a scheme live के अंतर्गत चतुर्थ वर्ष में ₹40000 सैनिकों को दिया जाएगा.
लेकिन चौथे वर्ष सैनिकों का सैनिकों का पुनः निरीक्षण कर 75 परसेंट सैनिकों को बाहर कर दिया जाएगा. तथा शेष 25 परसेंट को पहले की तरह सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी.
48 लाख रुपए मिलेगा बीमा
प्रथम 4 वर्ष के दौरान यदि सैनिक के साथ कोई दुर्घटना या शहीद हो जाता है, तो उसके लिए सरकार ने बीमा का प्रावधान रखा है. जिसके तहत सैनिकों के परिवार को 48 लाख रुपए दिए जाएंगे .
इसके अलावा 4 वर्ष के अंदर रिटायर होने वाले सैनिकों को ग्यारह लाख रुपए एकमुश्त दे दिया जाएगा.
अग्नीपथ योजना के विरोध में आज देशभर में खूब विरोध प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं सामने प्रकाश में आई हैं.
बिहार में अग्नि पथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं ने बीजेपी के कार्यालय को ही आग लगा दिया,
इसके अलावा विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया.
What is Agnipath in Army?
Agnipath scheme, a recruitment process for individuals below the rank of officer, with the goal of deploying fitter, younger troops on the front lines, many of whom will be on four-year contracts. It’s a game-changing project that will give the Army, Navy, and Air Force a more young image.
Why are students protesting against agnipath?
The protest erupted in the Unnao city of the state too where students and unemployed youth demanded that recruitment be done in the traditional way instead of a short-term contract. In Haryana, hundreds of young people took to the streets against the ‘Agnipath’ scheme on the day.
Who is eligible for agnipath scheme?
Under the Agnipath scheme, aspirants between the ages of 17.5 years and 21 years will be eligible to apply. The recruitment standards will remain the same, and recruitment will be done twice a year through rallies.
What is the Agniveer scheme?
What is Agniveer?
The government earlier this week rolled out the Agnipath scheme to recruit soldiers for the Army, Navy and Air Force. The main goals behind launching the scheme are to lower the age profile of the armed forces and stem the ballooning pension bills.
Why is agneepath scheme important?
It provides a once-in-a-lifetime opportunity for the youth to serve their country and contribute to national development. The Armed Forces would be younger and more vibrant.
What are the terms of service under Agnipath?
After four years of service, 25% of the Agniveers will be retained in the regular cadre based on merit, willingness and medical fitness. They will then serve for a full term of another 15 years. While the other 75% Agniveers will be demobilised, with an exit or “Seva Nidhi ” package of Rs 11-12 lakh, partly funded by their monthly contributions, as well as skill certificates and bank loans for help in their second careers.
बिहार में इन जगहों पर हो रहा है प्रदर्शन
अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के सहरसा, मुंगेर, बक्सर, जहानाबाद, नवादा समेत कई जिलों में युवा उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध कर रहे छात्रों ने कई जगहों पर रेलवे ट्रैक जाम कर उनमें आग लगा दी है. इससे कई रूटों की रेल सेवा पर असर पड़ा है.
क्यों हो रहा विरोध?
अग्निपथ योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले 25% युवाओं को ही पूर्णकालिक सेवा का मौका मिलेगा, जिसकी वजह से छात्रों में आक्रोश है. उनकी मांग है कि सरकार को इस फैसले को वापस लेकर पूर्णकालिक सेना भर्ती करनी चाहिए. ये योजना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है.
Agnipath’ Protests Spread, Bihar BJP Office Vandalised, Leader Attacked
Tags:Agneepath Recruitment,Agneepath Recruitment 2022, Agneepath Recruitment Update,Agneepath Scheme, Agneepath yojna kya hai,Defence Minister,Google Top trends Today, Google Trends,Government Job 2022,Government Job news,Protest Against Agneepath Scheme,Rajnath Singh trending news
agneepath yojna , agneepath Yojna pdf, Agneepath yojna kya h , Agneepath Scheme in hindi , Agneepath Yojna details , Agneepath Yojna apply 2022 , Agneepath, yojna salary,Agneepath Recruitment Agneepath Recruitment 2022 Agneepath Recruitment Update Agneepath Scheme Agneepath yojna kya hai Defence Minister Google Top trends Today Google Trends Government Job 2022 Government Job news Protest Against Agneepath Scheme Rajnath Singh trending news