मध्यप्रदेश

REWA HINDI SAMACHAR VIDEO मुरैना में पंक्चर जोड़ते समय फटा टायर, हवा में छह फीट उछला युवक, मौत

मुरैना (Muraina News): मुरैना के जाैरा थानान्तर्गत अगराैता इलाके में ट्रक का पंक्चर बनाते समय अचानक टायर फट गया, जिससे युवक की माैत हाे गई।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। हवा का दबाव ज्यादा होने से टायर तेज आवाज के फटा।

REWA HINDI SAMACHAR VIDEO जिसकी वजह से युवक लगभग छह फीट तक हवा में उछलकर गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। बलोंद का पुरा निवासी अजय पुत्र आरोप निरपाल कुशवाह उम्र 30 साल अगरौता तखतों गांव के पास बने स्टेडियम के यहां पंक्चर की

दुकान चलाता है। सोमवार को ट्रक की पंक्चर वह जोड़ रहा था। इसी बीच टायर में हवा का दबाव ज्यादा हो गया जिसकी वजह से टायर तेज आवाज के साथ फटा, उस समय अजय टायर पर

REWA HINDI SAMACHAR VIDEO बैठकर ही पंक्चर जोड़ रहा था। जिसकी वजह से टायर फटते ही वह लगभग छह फीट तक हवा में उछला और जमीन पर आ गिरा।

आवाज सुनकर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, तब तक अजय की मौत हो चुकी थी। सूचना का मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

ALSO Rewa :युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर होने के कारण हनुमना अस्पताल से रीवा रेफर

Leave a Reply

Related Articles

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.