
REWA MURDER NEWS TODAY MP TODAY VINDHYA NEWS
ग्राम मनवाही में हुई युवक की हत्या, रात्रि में अगवा कर हत्या करके आरोपी ने कुएं में डाला।
MP REWA : बैकुंठपुर थाने को दी गई सूचना अभी भी शव कुएं में पड़ा हुआ है ग्रामीण व परिजन कर रहे पुलिस के आने का इंतजार
रीवा (Rewa News ): बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मनवाही में सरहंगो ने एक युवक को घर से अगवा करके मारपीट कर कुआं में डालकर उतारा मौत के घाट।
4 दिन पुराना विवाद बताया गया है जहां आरोपी के खिलाफ बैकुंठपुर थाने में एफ आई आर भी पीड़ित के द्वारा दर्ज करवा दी गई थी।
जिससे खौफ खाकर आरोपी ने रात्रि में पीड़ित को अगवा करके उसके साथ जमकर मारपीट करते हैं उसे कुएं में डाल कर मौत के घाट उतार दिया है।
मृतक के परिजन मझियार निवासी सजल सिंह नाम के आरोपी पर लगा रहे हैं हत्या करने का आरोप ।
परिजनों के द्वारा बताया गया कि 4 दिन पहले पीड़ित के साथ आरोपी ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत बैकुंठपुर थाने में दर्ज करवा दी गई थी जिसके बाद आरोपी ने आज पीड़ित की हत्या ही कर दी।
ALSO Satna News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अधिकारियों ने कर दिया ये कांड!
#REWA,