संवाददाता : मोहम्मद रफीक
रीवा।
MP REWA NEWS : रीवा एस पी भले ही करहिया मंडी में छोटे सब्जी किसानों पर कहर ढाने पर उतारू है। लेकिन सभी सब्जी व्यापारियों ने मृगनयनी चौराहे पर रात दो बजे के बाद धड़ल्ले से सड़क पर सब्जी दुकान लगा कर बेचते
हैं। पुलिस खर्राटे भरने में जुट जाती हैं,
अब भले ही मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस बहादुरी परोसने में जुट जाएं, लेकिन पुलिस के मुंह पर क़रारा तमाचा मारते हुए लगभग एक सप्ताह से रात में दुकान लगा कर भर पूर सब्जी दुकान लगा कर बेचते हैं। यह कदम जितना
सराहनीय है उतना ही मेहनत करने वाले किसानों का परिश्रम है।
mp rewa जो किसी भी प्रकार का जोखिम उठा कर आम लोगों तक सब्जियां पहुंचाने में सफल हुए हैं।
अमहिया थाना से चंद कदम की दूरी पर रात दो बजे के बाद सुबह पांच बजे तक चलने वाली भारी भरकर दुकान लगाने की पुलिस को कानों-कान खबर नहीं है।
यह एक तरह की पुलिस को चुनौती भी है। अब तो पुलिस अधीक्षक को यह मान लेना चाहिए कि सब कुछ ठीक नहीं है भले ही करहिया सब्जी मंडी क्षेत्र में किसी की सलाह में कहीं उद्देश्य को लेकर पसीना बहाया जा रहा है, परन्तु सफलता हासिल होती नजर नहीं आती हैं।
#rewa news ,