सीधी

MP SIDHI NEWS :प्रवेश प्रक्रिया में समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने खोला मोर्चा कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मुजीबुर्रहमान खान सीधी कलेक्टर को ज्ञापन पत्र देते हुए। विनय सिंह परिहार, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री

धर्मेंद्र सिंह बघेल पत्रकार

सीधी न्यूज़ (Sidhi News ): सीधी जिले की विभिन्न महाविद्यालयों में सीट बृद्धि के सम्बंध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव विनय सिंह परिहार के नेतृत्व में व ज्ञानेन्द्र अग्निहोत्री एबं उत्सव सिंह टिंकू की विशेष उपस्थित में पच्चीस प्रतिशत सीट बढ़ाने के सम्बंध में कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी।

MP SIDHI NEWS कलेक्टर के द्वारा ज्ञापन की मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आस्वाशन दिया गया है कि जल्द ही इस विषय पर बात करके आदेश जारी किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पवन गौतम, चुरहट विधानसभा अध्यक्ष अभयराज कुशवाहा, सचिव अक्षय द्विवेदी व विनय अग्निहोत्री शामिल रहे।

नवोदय विद्यालय में प्रवेश में आई विसंगति

MP SIDHI NEWS सीधी जिले के इकलौते नवोदय विद्यालय चुरहट में प्रवेश प्रक्रिया में विसंगति को लेकर भी एनएसयूआई ने रखा पक्ष।
ज्ञात हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट मे प्रत्येक प्रवेश सत्र मे 80 सीट
निर्धारित है जिसमें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा वोर्ड
द्वारा सूची मे 41 छात्र सिंगरौली जिले से भेज दिए गए है जबकि सीधी जिले से केवल 39 छात्र
लिये गये हैं। वर्तमान चयन प्रक्रिया के कारण सीधी जिले के 41 छात्रों के प्रवेश का नुकसान हो रहा है जिसके कारण
अभिभावकों मे रोष है।


इस सम्बंध में जब ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री को जानकारी हुई तो उनके द्वारा एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ नवोदय विद्यालय चुरहट के प्राचार्य से भेंट कर पूरे मामले को समझने के उपरांत पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के संज्ञान में लाया गया जिसके बाद उनके द्वारा कलेक्टर से बात होने के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर इस विसंगति को जल्द दूर करने का आग्रह किया गया अन्यथा आन्दोलन किया जा सकता है।

वर्तमान सांसद द्वय पर फूट सकता है ढीकरा


MP SIDHI NEWS चूंकि सिंगरौली में नवोदय विद्यालय खुलने का श्रेय सांसद द्वय श्रीमती रीति पाठक व अजय प्रताप सिंह द्वारा लिया गया था। लेकिन आज उसी विद्यालय के बजह से सीधी के विद्यार्थियों का हक छीना जा रहा है उस स्थित में अभिभावकों के गुस्से का ढीकरा इनके उपर जा सकता है।

इनका कहना
राज्यसभा सांसद सदस्य अजय प्रताप सिंह से संपर्क न होने पर उनकी सच्चाई सामने नहीं हो पाए।

इनका कहना
सीधी सांसद रीति पाठक संपर्क ना होने पर उनकी सच्चाई सामने नहीं आ पाई सच्चाई क्या थी।

ALSO 12 साल बाद हुआ सानिया-शोएब का तलाक, डिप्रेशन में सानिया…

#MP SIDHI NEWS,

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.