विंध्य क्षेत्र के कादम्बरी,बाणभट्ट की धरती में जन्मी गुंजन सिंह चौहान का हुआ मिस इंडिया में चयन
Born in the land of Kadambari, Banbhatt of Vindhya region, Gunjan Singh Chauhan was selected in Miss India.
MP Sidhi News Gunjan Singh Chauhan Selected in Miss India From Sidhi vindhya, #Gunjan Singh Chauhan, #गुंजन सिंह चौहान सीधी मिस इंडिया,#गुंजन सिंह सीधी,#gunjan sidhi miss india
Gunjan Singh Chauhan selected in Miss India : सीधी मध्य प्रदेश विंध्य क्षेत्र के कादंबरी सीधी के रहे कद्दावर नेता स्वर्गीय के के सिंह चौहान की दुलारी व वरिष्ठ भाजपा नेता अजीत पाल सिंह लाडली एवं माता राजकुमारी सलिला सिंह चौहान की प्यारी, विंध्य की बेटी गुंजन सिंह चौहान का मिस इंडिया में हुआ चयन,
बता दें कि मधुबन कोठी परिवार से लेकर ननिहाल राजघराना राजा साहब मड़वास
सहित विंध्य ही नहीं देश प्रदेश का बेटी गुंजन सिंह ने इस तरह की प्रतिभा को हासिल कर मान बढ़ाया है.
वही राजनीतिक घराना रहा मधुबन कोठी से बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजीत पाल सिंह चौहान, माता राजकुमारी सलिला सिंह चौहान, हर्ष सिंह चौहान चाचा अंशु अनुराग सिंह
वही ननिहाल से राजा साहब मड़वास गढ़ी अभ्युदय सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं संपूर्ण ननिहाल परिवार आप सब ने बेटी की इस काबिलियत पर खुशी जाहिर की है।
जिसका परिणाम यह रहा कि अब बेटी गुंजन सिंह चौहान कॉमर्स सब्जेक्ट से हायर सेकेंडरी 12वीं की पढ़ाई कर रही है और मिसटेन इंडिया में चयनित भी हो गई है, और आगे की तैयारी भी अब साथो साथ करेंगी।
मीडिया से मुखातिब होते हुए बेटी गुंजन सिंह चौहान ने कहा कि बेटियां कहीं भी कमजोर नहीं है हर मुकाम तक पहुंच सकती है सफलता का लक्ष्य होना चाहिए मिस इंडिया में चयनित छात्रा गुंजन सिंह चौहान ने कहना है
उन्होंने आगे क्या कहा है आइए सुनते हैं।
ALSO Rewa Accident : बस ने बाइक सवार को रौंदा,चकनाचूर हुआ युवक
#GunjanSinghChauhanmissindia, #गुंजन सिंह चौहान सीधी