रीवा(REWA NeWS ): जिले के हनुमना जनपद पंचायत सेक्टर गौरी में आंगनवाड़ी केन्द्र अतरैला कला और आंगनवाड़ी केन्द्र सेमरिहा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कलावती साकेत और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अतरैला कला श्रीमती
निर्मला साकेत के द्वारा बताया गया कि नवंबर माह में जब से आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित हुआ तव से आज दिनांक तक समूहों के द्वारा कोई पोषण आहार बच्चों को नहीं दिया गया समूह संचालकों से कहने पर जबाव दिया गया कि हमें अभी
तक कुछ भी पोषण आहार बच्चों को नहीं दिया गया है हम नहीं देसक्ते एक तरफ़ शरकार बच्चों की पोषण इस्थित सुधार करने में लगी हुई है और दूसरी तरफ बच्चों के पेट का निवाला खानें से समूह संचालकों का कालम पूरा नहीं हो रहा है कहने का तात्पर्य
है कि सेक्टर गौरी की सुपरबाइजर भी समूहों को नहीं कह रहीं हैं क्योंकि उन्हें भी इसका श्र्रेय मिलता है ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर इसी प्रकार कार्य किया जाता है
आंगनवाड़ी केन्द्र अतरैला कला
समूह का नाम,,संकर स्व सहायता समूह
और आंगनवाड़ी केन्द्र सेमरिहा के समूह का नाम,,, श्रीराम स्व सहायता समूह
एदोनो समूह संचालक कभी भी नियमा नुसार बच्चों को पोषण आहार नहीं दिया
शासन प्रशासन को सूचित किया जा रहा है कि एसे समूह संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की कोशिश करें अथवा शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई देती रहे ।
ALSO Rewa News : चार बच्चों की विधवा माँ की प्रेमी ने आँख फोड़कर की निर्मम हत्या
#REWA,