News

MP REWA NEWS : रीवा में सचिव ने कर दिया ये कांड

MP REWA NEWS TODAY : सचिव पदस्थ होने के बावजूद भी सचिव विहीन है ग्राम पंचायत तमरी ❓

ग्राम पंचायत तमरी के लोगों ने तमरी में पदस्थ सचिव दिनेश कुशवाहा का आज तक नहीं देखा चेहरा ❓

REWA NEWS TODAY : मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जनपद पंचायत मऊगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत तमरी से एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है जहां पंचायत सचिव नियुक्त तो है लेकिन आजतक पंचायत में उपस्थित नहीं देखा गया यानि ग्रामीणों ने पंचायत में पदस्थ सचिव दिनेश कुशवाहा का चेहरा आजतक नही देखा कि आखिर सचिव महोदय हैं कौन , दिखते कैसे हैं ❓

ALSO MP SIDHI NEWS: बरमबाबा में तीन साल बेमिसाल पर निकली बाइक रैली

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मऊगंज (Mauganj ) अंतर्गत ग्राम पंचायत तमरी में दिनेश कुशवाहा नामक व्यक्ति सचिव के पद पर पदस्थ हैं लेकिन तमरी गांव के लोगों ने आजतक सचिव महोदय को देखा तक नहीं है।

जिसका सिर्फ एक ही कारण है कि सचिव महोदय आजतक ग्राम पंचायत तमरी गए ही नहीं।ग्रामीणों ने बताया कि केवल सुना बस हूं कि कोई दिनेश कुशवाहा नाम का व्यक्ति हमारे पंचायत में सचिव पद पर पदस्थ है।ग्रामीणों ने बताया कि सचिव महोदय को हम लोगों ने आजतक देखा तक नहीं है और सचिव के अनुपस्थित रहने के कारण ग्रामवासी शासन की योजनाओं से बंचित रह जाते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सचिव नाममात्र के लिए पदस्थ है ,उक्त सचिव को ग्राम पंचायत तमरी से हटाने के लिए कई बार आवेदन दिया गया तथा शिकायत की गई लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।इन दिनों प्रदेश भर में शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना

लाड़ली बहना योजना

का कार्य तेजी से चल रहा जिसमें संबंधित समस्त कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं किंतु ग्राम पंचायत तमरी में पदस्थ सचिव दिनेश कुशवाहा को इन चीजों से कोई लेना-देना नही रहता अर्थात ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले या न मिले लेकिन सचिव महोदय को घर बैठे तनख्वाह तो मिल रही है न ❓

सबसे बड़ा सवाल यह है कि उक्त सचिव के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा है,आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ❓

उक्त सचिव शासन को गुमराह करते हुए घर बैठे शासन से तनख्वाह ले रहा है,आखिर किसके दम पर ,,,, कौन है सचिव का संरक्षक❓ क्या उक्त सचिव को नौकरी खोने का डर नही है या उच्च अधिकारियों से सांठगांठ होने के कारण पंचायत से नदारद रहता है❓

खैर मामला जो कुछ भी हो जांच का विषय है लेकिन ऐसे हालात में गांव का विकास जरूर रुका हुआ है और ग्रामवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

माननीय जिला दण्ड़ाधिकारी महोदय रीवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज को इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेकर ठोस कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि ग्राम पंचायत तमरी का विकास कार्य अवरूद्ध न हो और ग्राम पंचायत का संचालन सुचारू रूप से हो सके।।

ALSO Rewa Train :रीवा से नागपुर को जोड़ने वाली इतवारी एक्सप्रेस को लेकर आयी बड़ी खबर

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.