
भ्रमण के दौरान सभापति स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास अनीता सुमन भी पहुंची
क्षेत्र की समस्या के बारे में चर्चा हुई समस्या का निदान हुआ
Madhyapradesh Rewa News: खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले की मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलहा पहुँचें विधायक प्रदीप पटेल इसके बाद अनीता सुमन स्वास्थ्य महिला एवं बाल विकास सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य कंचन शुक्ला सरपंच ग्राम पंचायत कोलहा ग्राम वासी रहे मौजूद ग्रमीणो मे खुशी रही की कोई नेता तो ग्राम पंचायत मे आता है.
इसके पहले कोई नही यहा तक कि पंचायत कोलहा का ताला नही खुलता था आज ऐसा है कि सारा काम हो रहा है और विधायक जिला पंचायत सदस्य सभी ग्रामीण का हाल जानने आ रहे है.
अभी तक कोई नही आता था ग्रामीणों में खुशी है। कंचन शुक्ला सरपंच बनने के बाद जो कर्मकार कार्ड के लिए 1500 से लेकर ₹2000 हितग्राही देते थे कंचन शुक्ला सरपंच बनने के बाद निशुल्क कर्मकार कार्ड बनवाया गया समग्र आईडी में ₹100 से लेकर ₹500 लिया जाता था.
यह सब निशुल्क समग्र आईडी से नाम काटने जोड़ने का काम कंचन शुक्ला के द्वारा निशुल्क में कार्य किया जाता है कहीं पर कोई राशि नहीं ली जाती हैं ग्रामीणों में खुशी है कि कम से कम कोई ऐसा सरपंच बनी की हम हितग्राहियों का कार्य एवं कोई योजना आती है हम तक पहुंच जाती है.
अभी तक ₹100 से लेकर ₹10000 हमने दिया और हमारा कार्य नहीं हुआ समग्र आईडी से नाम काट ना हो पैसा कर्मकार कार्ड बनवाना हो तो पैसा आवास मे नाम है.
तो रजिस्ट्रेशन करवाना हो तो पैसा कहीं पर बगैर पैसे से काम नहीं हुआ हमें खुशी है कि आज ग्राम पंचायत में पैसा नहीं लग रहा काम डंके की चोट से हो रहा है सरपंच हो तो कंचन शुक्ला जैसे कोई योजना छूटे नहीं हितग्राहियों के पास पहुंचती हैं.
और हम लोग उसका लाभ लेते हैं सुनीता कोल उप सरपंच रामदरश जैसवाल सचिव कमलेश्वर पाण्डेय राजकुमार साहू नंदलाल कोल सुरेंद्र कोल कृष्ण कांत
मिश्रा कृष्ण कोल बुद्ध सेन साहू रामखेलावन साहू बाबा शुकुल बरॉव मंगल साहू मुन्नीलाल साहू छोटा साकेत रामदास साहू सुखलाल कोरी श्यानलाल कोल पहाड़ू कोल बिहारी लाल साहू मोहन लाल साकेत सैकड़ो स्थानीय मौजूद रहे.
Sidhi News: सीधी में चाट फुलकी खाने से सैकड़ो लोग बीमार
ALSO READ
1 thought on “MP REWA: मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पहुंचे कोलहा पंचायत में”