रीवा

Rewa News : रीवा में पैसे के लेनदेन विवाद में युवक की लाठी से पीट -पीटकर कर हत्या

रीवा जिले के त्योंथर ब्लॉक अंतर्गत का है पूरा मामला

Rewa news MP :(रीवा न्यूज़ ) रीवा जिले(REWA MURDER) के त्योंथर ब्लाक अंतर्गत एक युवक की बीती रात पीट-पीट कर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बाद आसपास के इलाके में सनाका खिंच गया है ।

बताया गया कि आरोपियों ने युवक को घर से बाहर निकाल पीट-पीटकर मौत(MURDER) के घाट उतार दिया है.

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रीवा जिले(REWA) के त्योंथर ब्लाक अंतर्गत जनेह थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव की बताई जा रही है।

जहां युवक का कुछ लोगों से पैसे के लेनदेन में विवाद हुआ था,घटना बीती रात की बताई जा रही है ।

जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र कोल नाम का व्यक्ति कमल की खदान में काम करता था, और कमल ने काम करवा कर युवक का पैसा नहीं दे रहा था, मजदूरी मांगने के हुए विवाद में पहले धर्मेंद्र कोल ने खदान संचालक के साथ गाली गलौज किया था.

जिसका बदला लेने के लिए कमल ने अपने एक अन्य साथी के साथ युवक के घर पहुंच पहले उसे बाहर बुलाया,

फिर लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

जहां पटेहरा गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

मोटरसाइकिल छोड़कर भागे आरोपी

घटना के संबंध में बताया गया की विवाद के बीच मृतक युवक की पत्नी के शोर मचाने पर आरोपी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस(REWA POLICE )

घटना की जानकारी लगते ही त्योंथर एसडीओपी समरजीतसिंह

सहित जनेह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, और मृतक युवक का शव अपने कब्जे में लेकर अस्पताल (REWA HOSPITAL )के मसूरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।

Rewa :वन परीक्षेत्र सिरमौर के पडरी बीट में लगी भीषण आग

चार दमकल के साथ स्थानीय लोगों ने मिलकर आग को बस्ती की तरफ फैलने से रोका

Rewa News : रीवा/सिरमौर वन परिक्षेत्र सिरमौर के पड़री बीट कक्ष क्रमांक 72 से 77 तक 100 एकड़ के फैले क्षेत्रफल में में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते पूरे जंगल को आग की लपटों ने चारों तरफ से घेर लिया। चार चार दमकल वाहन आग पर काबू करने की कोशिश करते रहे पर हवा के रुख व रास्ता ना होने के कारण आग पर काबू नहीं मिल सका व आग तेजी से लगातार जंगल में फैलती ही जा रही है ।

एसडीओपी ने सम्भाला मोर्चा,सुबह लगी आग(FIRE) दोपहर में पहुंचा वन अमला

टीएचपी परिसर के समीप आग लगे होने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई । नगर परिषद सिरमौर ,वैकुन्ठपुर,सेमारिया व नगर निगम रीवा के दमकल वाहनों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा ।

घटना की जानकारी होने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिरमौर पी एस परस्ते ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाने के लिए लगातार एएसआई सिरमौर राजबृन्द सिंह के साथ जुटे रहे ।

Also read this Articles

रीवा कलेक्टर का बड़ा आदेश, जिले के इन खूंखार आदतन अपराधियों को जिला बदर के दिए आदेश/

Rewa बड़ी खबर :किराना व्यापारी ने दुकान में बंधक बना नाबालिक से किया दुष्कर्म/

Leave a Reply

Related Articles