
VINDHYA NEWS REWA TODAY MP NEWS
Rewa News MP (रीवा न्यूज़ ): 24 मार्च 2022 : रीवा शहर के आशियाना मैरिज गार्डन गुलाब नगर में अभी सिंह की माताजी रीनू सिंह का जन्म दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कविता पांडेय, कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष, व समाजसेवी शायर सिद्धार्थ श्रीवास्तव की उपस्थिति में नारी शक्ति का सम्मान किया गया ।
Rewa News HINDI samachar बता दें कि अभी सिंह सदैव समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते है, और निस्वार्थ भाव से लोगों की भलाई के लिए कार्य करते हैं, कार्यक्रम में पहुंची कांग्रेस नेत्री कविता पांडे ने भी इस बात की सराहना की ।
ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेत्री कविता पाण्डेय, शायर सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सामाजिक कार्यकर्ता मधु मिश्रा, ज्योत्सना श्रीवास्तव, प्रयागराज से आए मशहूर व्यापारी सूर्य निधान पांडेय,
देवकी सिंह, अंजू सिंह, प्रियंका सिंह, तनु सिंह, आरजू सिंह, आरती पाण्डेय, खुशी, अंशिका, अंश, अमन, अमित, राहुल, अनुराग, अभिषेक परिहार, सचिन, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
ALSO Rewa News:प्रेमी ने पूरे गाँव में चस्पा कर दी प्रेमिका संग आपत्तिजनक तस्वीरें.. मचा हड़कंप