रीवा

Ishwar Pandey retirement news :ईश्वर पाण्डेय ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Ishwar Pandey retirement news: Ishwar Pandey retires from international cricket

क्रिकेटर ईश्वर पांडे मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे

Madhya Pradesh Rewa cricketer Ishwar Pandey retirement news : भारतीय क्रिकेटर ईश्वर पांडे ( Ishwar Pandey ) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला सुना दिया है।

लंबे समय से मुख्य धारा में अपने मौके का इंतजार करते-करते ईश्वर पांडे ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला ले लिया।

Ishwar Pandey retirement news मध्य प्रदेश के रीवा से शीर्ष क्रिकेट का तक का सफर और फिर आईपीएल में भी खेले जहां उनको सफल कप्तान धोनी के साथ भी टीम में रहने का सौभाग्य मिला।

रीवा में एक सैनिक के घर पैदा हुए ईश्वर पांडे ने चेन्नई की एमआरएफ पेस अकादमी से ट्रेनिंग ली और नवंबर 2010 में आखिरकार उनको मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का मौका पहली बार मिला। उस सीजन में तीन मैच खेले और 9 विकेट झटके। अगस्त 2013 में इंडिया-ए के लिए खेलते हुए मेजबान दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट लिए और सबको प्रभावित किया।

क्या ईश्वर पांडे के साथ हुआ धोखा

आपको बताते चलें कि ईश्वर पांडे को भारतीय टीम में खेलने के लिए मौका ही नहीं मिला, वह लंबे वक्त से अपनी बारी का इंतजार करते रहे .
सूत्रों के मुताबिक दावा किया गया है कि बीसीसीआई में केवल रसूखदार लोगों को ही टीम में सिलेक्शन दिया जाता है.
बाकी खिलाड़ी अपनी बारी का इंतजार करते करते थक जाते हैं.
शायद ईश्वर पांडे के साथ भी यही हुआ.

Rewa cricketer Ishwar Pandey announce retirement from international cricket

जो ईश्वर पांडे दिन में रोजाना 20 किलोमीटर साइकिल चलाता था.
24 घंटे क्रिकेट के बारे में सोचता था.

जिस ईश्वर पांडे ने 15 साल तक लगभग पूरा जीवन क्रिकेट खेलने में बिता दिया , आज उस वक्त रिटायरमेंट की घोषणा करते हैं. जब t20 विश्व कप के लिए टीम का चयन किया गया.

जो तौर पर साफ दिखाई देता है कि वह खेल प्रशासन के अधिकारियों और चयनकर्ताओं से काफी नाराज थे.

यह बात किसी के गले से नहीं उतर रही है कि ईश्वर पांडे को क्रिकेट खेलने का मौका क्यों नहीं दिया गया.

ALSO READ THIS ARTICLES

*💥🔥रीवा ब्रेकिंग :दरिंदे ने रीवा में किशोरी का अपहरण कर बनाया बंधक, 5 दिन तक करता रहा शोषण… फिर इस तरह से भागी किशोरी.. पढ़िए पूरी खबर

#Rewa, #REWA news, #mp news, # Rewa cricketer Ishwar Pandey retirement news, # Ishwar Pande Ne Kyon Sanyas liya

Related Articles