AVINASH Tiwari Movie Budhiya News: बघेली फ़िल्म बुधिया रिलीज होते ही विवाद में आ गयी है. रीवा सतना सहित कई जिलों में अविनाश तिवारी की फ़िल्म बुधिया का जमकर विरोध हुआ. विवाद बढ़ता देख पहले फेसबुक पोस्ट कर माफी माँगी. फिर क्षत्रिय समाज के पदाधिकारियों से मिलकर माफी माँगी . व विवादित सीन हटा दिए है.
बुधिया फ़िल्म का विरोध रीवा जिले के अलावा सतना, इंदौर, भोपाल सहित कई शहरों में हुआ है. पूरे मामले को देखते हुए रीवा पुलिस एहतियात बरतते हुए पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है.
अविनाश तिवारी ने मांगी माफी
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि विंध्य क्षेत्र की बोली बघेली को बढ़ावा देने हेतु लगातार काम कर रहे अविनाश तिवारी को अपने फिल्म बुधिया में ठाकुर समाज के लड़के को बलात्कारी दिखाएं जाने का मामला तूल पकड़ रहा है.
क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि फिल्म में अस्सी और नब्बे के दशक की तरह बनी फिल्मों में जिस तरह से ठाकुर समाज को पेश किया जाता था, उसी तरह आज भी पेश किया जा रहा है, जब की स्थितियां बदल गई हैं.
वर्तमान समय में भी लड़कियों से ज्यादती और रेप की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन इस तरह का पैटर्न अब नहीं रहा है, फ़िल्म में जिस तरह से ठाकुर साहब के लड़के को बलात्कारी के तौर पर पेश किया गया है वह सरासर गलत है.
टायर जलाकर हुआ विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि समदड़िया सिनेमा के बाहर क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है.
One Comment