
REWA ACCIDENT NEWS TODAY BUS BIKE NEWS
mp rewa सर्विस बस एवं ट्रक की भिड़ंत मौके में एक महिला की मौत 2 दर्जन से अधिक गंभीर घायल
____________
बस के बीच में 2 साल की बच्ची फंसी हुई है मौके में अभी तक नहीं पहुंचा पुलिस व प्रशासन
___________
mp rewa breaking news रीवा ब्रेकिंग बुलेट रिपोर्टर📕 बड़ी खबर सड़क हादसा अभी-अभी सवारी से लोडेड सर्विस बस में हाई स्पीड ट्रक ने पीछे से ठोका मौके में एक महिला की मौत 2 दर्जन से अधिक लोग घायल 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर घटना नेशनल हाईवे 30 कोस्टा रीवा की बस में 2 साल की बच्ची फंसी हुई है जिसे अभी तक नहीं निकाला गया बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
https://youtu.be/NeTQriD3jy4

घटना की बजह बस की तेज रफ़्तार बताई जा रहीं है ।
एक महिला की मौत तो मौके पर हो गई है, जबकि घायलों में 6 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, एक बच्ची इस दुर्घटना में बस के बीच में फस गई है, जिसे निकाला जा रहा है, चश्मदीदों के मुताबिक मौत की संख्या बढ़ सकती है।
rewa mp news घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, पुलिस प्रशासन को सूचना मिल चुकी है।
खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद नहीं था।
अब सवाल उठ रहा है कि इतनी मौतों के बाद भी प्रशासन कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा। बसों में लगातार क्षमता से अधिक सवारी बैठाने कि शिकायते आ रहीं है ।
also read
Rewa News : रीवा में दिनदहाड़े अपहरण, ये है पूरा मामला
#rewa accident news ,