मध्यप्रदेश

Mp patwari news: सीएम मोहन यादव का बड़ा निर्देश, पटवारी को गांव में रहकर करना होगा काम

Mp cm mohan yadav :का बड़ा निर्देश पटवारी शहर से नहीं कर सकेंगे अप डाउन

 

 

 

Mp patwari news:मध्यप्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री (mp cm mohan yadav)मोहन यादव बड़े फैसले ले रहे हैं.प्रदेश के पटवारी के लिए बड़ा निर्देश जारी करते हुए सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा है कि आम जनता के राजस्व से जुड़े कार्य नामांतरण बटवारा, मालिकाना हक निराकरण करने के लिए जमीनी स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाए. कार्य योजना को बनाकर राजस्व के प्रकरणों को हल करें.

 

(mp patwari news)मुख्यमंत्री ने बैठक में राजस्व के कार्यों की समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने राजस्व विभाग के कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने राजस्व प्रशासन में सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकतम प्रयोग के भी अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लेते हुए पटवारी को निर्देश दिया है कि गांव में रहकर राजस्व जुड़े कार्य करना होगा. अब प्रदेश के पटवारी शहर से अप डाउन नहीं कर पाएंगे.

mp cm mohan yadav
mp cm mohan yadav

मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्देश

  • 1.पारदर्शिता से कार्यों का संपादन हो
  • 2.प्रशासन में आईटी का अधिकतम प्रयोग किया जाए
  • 3.शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याएं हल करें
  • 4.ऑन द स्पॉट समाधान की कार्यवाही हो
  • 5.पटवारी अपने मुख्यालय ग्राम पंचायत में रात्रि में विश्राम करें
  • 6.राजस्व कर्मचारियों जवाब देही तय करें
  • 7.विभागीय स्तर पर दिखाई देने वाली कमियां दूर करें
  • 8. नागरिक परेशान ना हो लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करें
  • 9. लंबित कार्यों की सतत समीक्षा करें
  • 10.अभियान संचालित कर समस्याओं का निराकरण करें
  • 11.जहां आवश्यक हो पुलिस बल का सहयोग लेकर नागरिकों की राजस्व दिक्कते हल करें

Rewa bus accident :सड़क दुर्घटना में पलटी बस आधा दर्जन लोग घायल

Leave a Reply

Related Articles