
MP TODAY
REWA MP : रीवा से इस वक्त की बड़ी खबर
REWA MP NEWS : केंद्रीय जेल मोड़ के पास तीन असामाजिक तत्वों ने रात का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है।

REWA : बता दें कि केंद्रीय जेल मोड़ के पास एक खड़ी हुई बाइक को आवारा तत्वों ने आग के हवाले कर दी।
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस बाइक का उन आवारा तत्वों से कोई संबंध है या नहीं. सूत्रों के मुताबिक
जिस तरह से आवारा तत्वों ने बाइक को आग लगाई है उससे माना जा रहा है कि यह काम उन्होंने बदनियत से किया है।
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है पुलिस आगे जांच कर मामले का खुलासा करेगी, आगे इस घटना को लेकर जो भी अपडेट रहेगा हम आपको बताते रहेंगे।
ALSO READ
MP News : कुत्ते के कान काटने वाले को मिली अनोखी सजा, गृहमंत्री नरोत्तम ने दिया निर्देश